ETV Bharat / state

किसानों को श्रीविधि से खेती की मिली ट्रेनिंग, कम खर्चे में ज्यादा मुनाफे की बताई गई तकनीक - झारखंड न्यूज

गिरिडीह में किसानों को श्रीविधि से धान की खेती करने की ट्रेनिंग दी गई. ट्रेनिंग के दौरान बताया गया कि इस तरह की खेती में मेहनत कम और मुनाफा ज्यादा होता है.

किसानों को श्रीविधि से खेती की दी जा रही ट्रेनिंग
author img

By

Published : Jun 28, 2019, 6:04 PM IST

बगोदर/ गिरिडीहः जिले के बगोदर प्रखंड के अड़वारा पंचायत में किसानों को श्री विधि से धान की खेती करने की एक दिवसीय ट्रेनिंग दी गई. यह ट्रेनिंग वनवासी विकास आश्रम और सीडब्ल्यूएस की ओर से दी गई. जिसमें महिला किसानों की संख्या अधिक थी.

श्रीविधि खेती की ट्रेनर का बयान

बतौर ट्रेनर वनवासी विकास आश्रम के सचिव सुरेश कुमार शक्ति ने किसानों को श्री विधि से धान की खेती करने की ट्रेनिंग देते हुए कहा कि इस विधि की खेती मुनाफे की खेती होती है, साथ ही समय और मेहनत भी कम लगता है. उन्होंने इस तरीके से खेती करने के लिए किसानों को प्रेरित भी किया.

वहीं, मौके पर संस्था की ओर से किसानों को धान का बीज भी उपलब्ध कराया गया. इस तकनीक से खेती कर रहे एक महिला किसान ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि श्रीविधि तकनीक से वह पिछले दो-तीन सालों से खेती करती आ रही है. उन्होंने कहा कि इस विधि से खेती करने से उपज अधिक होती है.

बगोदर/ गिरिडीहः जिले के बगोदर प्रखंड के अड़वारा पंचायत में किसानों को श्री विधि से धान की खेती करने की एक दिवसीय ट्रेनिंग दी गई. यह ट्रेनिंग वनवासी विकास आश्रम और सीडब्ल्यूएस की ओर से दी गई. जिसमें महिला किसानों की संख्या अधिक थी.

श्रीविधि खेती की ट्रेनर का बयान

बतौर ट्रेनर वनवासी विकास आश्रम के सचिव सुरेश कुमार शक्ति ने किसानों को श्री विधि से धान की खेती करने की ट्रेनिंग देते हुए कहा कि इस विधि की खेती मुनाफे की खेती होती है, साथ ही समय और मेहनत भी कम लगता है. उन्होंने इस तरीके से खेती करने के लिए किसानों को प्रेरित भी किया.

वहीं, मौके पर संस्था की ओर से किसानों को धान का बीज भी उपलब्ध कराया गया. इस तकनीक से खेती कर रहे एक महिला किसान ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि श्रीविधि तकनीक से वह पिछले दो-तीन सालों से खेती करती आ रही है. उन्होंने कहा कि इस विधि से खेती करने से उपज अधिक होती है.

Intro:मॉनसून के आगमन के साथ हीं किसानों को दी गई धान लगाने की ट्रेनिंग

बगोदर/ गिरिडीह


Body:बगोदर/ गिरिडीहः गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखंड के अड़वारा पंचायत के समेकित किसानों को श्रीविधि से धान लगाने की ट्रेनिंग दी गई. बनवासी विकास आश्रम एवं सीडब्ल्यूएस के द्वारा शुक्रवार को बगोदर में आयोजित ट्रेनिंग में महिला किसानों की संख्या अधिक थी. बतौर ट्रेनर बनवासी विकास आश्रम के सचिव सुरेश कुमार शक्ति ने किसानों को श्रीविधि से धान की खेती करने की ट्रेनिंग देते हुए कहा कि इस विधि से खेती मुनाफे की खेती होती है साथ हीं समय और मेहनत भी कम लगता है. उन्तत एवं जैविक खेती के तरीके से भी किसानों को अवगत कराया गया एवं इस तरीक़े से खेती करने के लिए किसानों को प्रेरित भी किया गया. मौके पर संस्था के द्वारा किसानों को धान की बीज भी उपलब्ध कराया गया.श्रीविधि तकनीक से खेती कर रहे एक महिला किसान ने मौके पर अपने अनुभवों को साझा किया और कहा कि श्रीविधि तकनीक से उसने पिछले दो- तीन सालों से खेती करती आ रही है. महिला किसान ने कहा कि इस विधि से खेती करने से उपज अधिक होती है।


Conclusion:जानकारी देते ट्रेनर सुरेश कुमार शक्ति

अनुभव साझा करती महिला किसान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.