गिरिडीहः जिले में कौमी एकता की अनोखी बानगी देखने को मिली. बाजे-गाजे और ढोल-नगाड़े और राम नाम सत्य है के साथ के साथ शव यात्रा निकाली गयी. जागो रविदास को मुस्लिम समाज के लोगों ने बड़ी आत्मीयता और सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया. ये पूरा मामला गिरिडीह के जमुआ प्रखंड की है.
जिला के जमुआ प्रखंड में कौमी एकता की मिसाल देखने को मिली है. गुरुवार को यहां निःसंतान वृद्ध की जब मौत हो गई तो उसकी अर्थी सजाने से लेकर श्मशानघाट ले जाकर अंतिम संस्कार करने में मुस्लिम समाज के लोगों ने अपनी भागीदारी निभाते हुए आपसी एकता का परिचय दिया. मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा जागो रविदास की अर्थी को कांधा दिया गया, ढोल बजाये गए, राम नाम सत्य का नारा दिया गया और शव यात्रा निकाली गई. इसके बाद रीति-रिवाज के साथ शव को दफनाया गया. यह पूरा मामला जमुआ के काजी मगहा गांव का है.
इस गांव के निवासी असगर अली ने बताया कि पूरा गांव मुस्लिम समाज से भरा हुआ है. एक घर हिन्दू जागो रविदास का था. जागो रविदास का कोई संतान या रिश्तेदार नहीं है. ऐसे में अपने जीवन काल में ही जागो रविदास ने यहां के मुस्लिम भाइयों से कहा था कि जब उनकी मृत्यु हो जाए तो मुस्लिम समाज द्वारा अंतिम संस्कार किया जाए. जब उन्होंने दम तोड़ दिया तो हम लोगों ने अर्थी सजायी, कांधा दिया और श्मशान घाट में उन्हें मिट्टी दी गई. असगर अली ने बताया कि जागो रविदास भी मुस्लिम समाज के जनाजे में कांधा दिया करते थे. अब उनकी मौत पर पूरा गांव गमगीन है.
इसे भी पढ़ें- कौमी एकता की मिसाल बनी बाबा खलील शाह की दरगाह, यहां सभी धर्म के लोगों की होती हैं मुरादें पूरी
इसे भी पढ़ें- Navratri 2023: सांप्रदायिक सौहार्द्र का प्रतीक है बेंगाबाद का दुर्गा मंदिर, मां के दरबार से सभी की मन्नतें होती हैं पूरी