ETV Bharat / state

गिरिडीह: आपसी रंजिश में मासूम की गला दबाकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - गिरिडीह में हत्या

गिरीडीह में एक बच्चे की हत्या कर दी गई. बच्चा 22 अप्रैल को पड़ोस के ही सुल्तान मियां के आंगन में उसके बच्चे के साथ खेलने गया था. जिसके बाद से वह घर वापस नहीं आया. खोजबीन के दौरान बच्चे का शव गांव के ही एक खंडहर में मिला. परिजनों ने बच्चे की हत्या का आरोपी पड़ोस के एक परिवार पर लगाया है.

Murder of an innocent in mutual enmity in giridih
आपसी रंजिश में मासूम की गला दबाकर हत्या
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 8:31 PM IST

Updated : Apr 23, 2020, 8:50 PM IST

गिरिडीह: जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के छोटकी खरगडीहा पंचायत स्थित देवाटांड़ में एक मासूम बच्चे की हत्या आपसी रंजिश के कारण कर दी गई. साढ़े तीन साल के मासूम की जघन्य हत्या गला दबाकर की गई है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने हत्या का आरोप पड़ोस के ही लोगों पर लगाया है.

देखें पूरी खबर

हत्यारे ने मासूम की हत्या कर शव को गांव के ही एक पुराने खाली पड़े खंडहरनुमा घर में छुपा दिया गया था. खोजबीन के दौरान जब कुछ ग्रामीण खंडहर में पहुंचे तो वहां मासूम का शव पड़ा हुआ था. जिसके बाद से गांव में दहशत फैल गई.

आरोपी के बच्चों के साथ खेल रहा था मासूम
घटना 22 अप्रैल की शाम की बताई जा रही है. मृतक के परिजनों ने बताया कि साढ़े तीन वर्षीय बालक दिलबर अंसारी पड़ोस के ही सुल्तान मियां के आंगन में उसके बच्चों के साथ खेल रहा था, शाम को जब वह घर वापस नहीं लौटा तो बच्चे की मां और दादा ने उसकी खोजबीन शुरू की. खोजबीन के क्रम में ही देर शाम को बच्चे का शव गांव के ही एक खंडहर मकान में पड़ा मिला, जिसके बाद मामले की सूचना बेंगाबाद पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है.

इसे भी पढे़ं:- गिरिडीहः सड़क हादसे में सास की मौत, दामाद घायल

आपसी रंजिश बना हत्या का कारण

बच्चे की मां रजिया खातून और दादा कासिम अंसारी ने बताया कि पड़ोस के ही सुल्तान मियां के साथ उनका पुराना विवाद चल रहा था. सुल्तान मियां और उसकी पत्नी ने मिलकर उनके बच्चे की निर्मम हत्या की है. उन्होंने बताया कि बच्चे का पिता सूरत में रहकर मजदूरी करता है और लॉकडाउन के कारण वह वहीं फंस गया है.

दोषियों के विरुद्ध होगी कड़ी कार्रवाई

इधर घटना को लेकर बेंगाबाद थाना प्रभारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. शव के गले पर निशान पाया गया है. उन्होंने बताया कि मामले की तफ्तीश जारी है, दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

गांव में पसरा मातमी सन्नाटा
वहीं घटना के बाद गांव का माहौल गमगीन हो गया है. चारों तरफ सन्नाटा पसर गया है. ग्रामीण मासूम की हत्या से आहत और आक्रोशित हैं. गांव वाले हत्यारों को कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं.

गिरिडीह: जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के छोटकी खरगडीहा पंचायत स्थित देवाटांड़ में एक मासूम बच्चे की हत्या आपसी रंजिश के कारण कर दी गई. साढ़े तीन साल के मासूम की जघन्य हत्या गला दबाकर की गई है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने हत्या का आरोप पड़ोस के ही लोगों पर लगाया है.

देखें पूरी खबर

हत्यारे ने मासूम की हत्या कर शव को गांव के ही एक पुराने खाली पड़े खंडहरनुमा घर में छुपा दिया गया था. खोजबीन के दौरान जब कुछ ग्रामीण खंडहर में पहुंचे तो वहां मासूम का शव पड़ा हुआ था. जिसके बाद से गांव में दहशत फैल गई.

आरोपी के बच्चों के साथ खेल रहा था मासूम
घटना 22 अप्रैल की शाम की बताई जा रही है. मृतक के परिजनों ने बताया कि साढ़े तीन वर्षीय बालक दिलबर अंसारी पड़ोस के ही सुल्तान मियां के आंगन में उसके बच्चों के साथ खेल रहा था, शाम को जब वह घर वापस नहीं लौटा तो बच्चे की मां और दादा ने उसकी खोजबीन शुरू की. खोजबीन के क्रम में ही देर शाम को बच्चे का शव गांव के ही एक खंडहर मकान में पड़ा मिला, जिसके बाद मामले की सूचना बेंगाबाद पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है.

इसे भी पढे़ं:- गिरिडीहः सड़क हादसे में सास की मौत, दामाद घायल

आपसी रंजिश बना हत्या का कारण

बच्चे की मां रजिया खातून और दादा कासिम अंसारी ने बताया कि पड़ोस के ही सुल्तान मियां के साथ उनका पुराना विवाद चल रहा था. सुल्तान मियां और उसकी पत्नी ने मिलकर उनके बच्चे की निर्मम हत्या की है. उन्होंने बताया कि बच्चे का पिता सूरत में रहकर मजदूरी करता है और लॉकडाउन के कारण वह वहीं फंस गया है.

दोषियों के विरुद्ध होगी कड़ी कार्रवाई

इधर घटना को लेकर बेंगाबाद थाना प्रभारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. शव के गले पर निशान पाया गया है. उन्होंने बताया कि मामले की तफ्तीश जारी है, दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

गांव में पसरा मातमी सन्नाटा
वहीं घटना के बाद गांव का माहौल गमगीन हो गया है. चारों तरफ सन्नाटा पसर गया है. ग्रामीण मासूम की हत्या से आहत और आक्रोशित हैं. गांव वाले हत्यारों को कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं.

Last Updated : Apr 23, 2020, 8:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.