गिरिडीह: जिले में झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड इम्प्लॉय फेडरेशन का जिला अधिवेशन आयोजित किया गया. सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय में आयोजित इस अधिवेशन के दौरान जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया. इस दौरान मुन्ना कुशवाहा को निर्विरोध जिलाध्यक्ष चुना गया. इससे पहले इस कार्यक्रम का उद्घाटन सदर विधायक सुदिव्य कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
यह भी पढ़ें: बेंगाबाद के अंचल कर्मियों को मिली सौगात, पांच करोड़ 18 लाख की लागत से बनेगा आवसीय क्वाटर
इस दौरान विधायक ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना को लागू करने का वादा हेमंत सोरेन ने किया था. सत्ता पर आते ही मुख्यमंत्री ने इस योजना को लागू किया. इस योजना के लागू होने से राज्य के लाखों कर्मियों को बुढ़ापे में सहारा मिला है. उनकी इच्छा है कि यह योजना पूरे देश में लागू हो. उन्होंने कहा कि कर्मचारी संगठित रहेंगे तो पीएफआरडीए (Pension fund Regulatory and Development Authority) में संशोधन होगा और जो पैसा एनएसडीएल (National Securities Depository Limited) में जमा है, वह भी वापस होगा.
इस दौरान प्रांतीय कोषाध्यक्ष नितिन कुमार, प्रांतीय संगठन समन्वयक पंकज कुमार सिंह और प्रांतीय उप सचिव संजय कुमार ने कहा कि आंदोलन को राज्य सरकार ने सम्मान दिया और पुरानी पेंशन की बहाली हुई. अब इसके लिए सजग रहना है. इस अधिवेशन के दूसरे सत्र में चुनाव पर्यवेक्षक राजेंद्र प्रसाद और चुनाव पदाधिकारी मो इम्तियाज अहमद ने निर्विरोध चुने गए सदस्यों को प्रमाण पत्र सौंपा.
इनका हुआ चयन: जिलाध्यक्ष मुन्ना प्रसाद कुशवाहा, जिला संरक्षक घनश्याम गोस्वामी, जिला सचिव केदार प्रसाद यादव, जिला कोषाध्यक्ष रविकांत चौधरी, उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, ऋषिकांत सिन्हा, संयुक्त सचिव मोहम्मद नौशाद शमा, महेंद्र प्रसाद डांगी, आनंद शंकर, अवधेश कुमार यादव, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रियंका माथुर, सचिव पपिया सरकार, उपाध्यक्ष कल्पना सिंह, रूपा कुमारी, उप्पल आसियान हेरेंज, जिला मीडिया प्रभारी मिथुन राज, सुधीर कुमार पासवान, जिला प्रवक्ता विकास कुमार सिन्हा सहित कई पदों के लिए सर्वसम्मति से सदस्यों का चयन हुआ.
ये रहे मौजूद: इस अवसर पर प्रांतीय महिला सचिव शमा परवीन, विनोद राम, योगेश्वर महता, लक्ष्मी नारायण महथा, रामकिंकर उपाध्याय, सूर्य देव यादव, विनोद प्रसाद यादव, उमाशंकर राम, मिथुन राज, चंदन कुमार सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे.