ETV Bharat / state

बगोदर में प्रखंडस्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन, अड़वारा टीम ने जीता खिताब

बगोदर में चल रहे मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बगोदर स्टेडियम में खेला (Mukhymantri Aamantran Football Tournament Bagodar) गया. जिसमें अड़वारा टीम ने बगोदर पश्चिमी टीम को एक गोल से हरा दिया.

Mukhymantri Aamantran Football Tournament Bagodar
Mukhymantri Aamantran Football Tournament Bagodar
author img

By

Published : Dec 7, 2022, 2:17 PM IST

गिरिडीह: बगोदर में चल रहे मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन हो गया है. फाइनल मुकाबला बगोदर स्टेडियम में खेला (Final Of Mukhymantri Aamantran Football Tournament) गया. अड़वारा बनाम बगोदर पश्चिमी टीम के बीच फाइनल मुकाबला हुआ. इस रोमांचक मुकाबले में अड़वारा की टीम विजेता रही. वहीं रोमांचक मुकाबले का आनंद उठाने के लिए स्कूली छात्र-छात्राओं की भीड़ लगी रही.

ये भी पढे़ं-गिरिडीह में नेशनल स्पोर्ट्स मीट का रंगारंग आगाज, खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा

बगोदर पश्चिमी टीम को एक गोल से हरायाः फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में (Final match Of Mukhymantri Aamantran Football Tournament) बगोदर पश्चिमी टीम को अड़वारा टीम ने एक गोल से पराजित कर टूर्नामेंट पर कब्जा जमा लिया है. इस दौरान अड़वारा टीम के खिलाड़ियों ने जबरदस्त खेल प्रतिभा दिखायी. हालांकि बगोदर पश्चिमी टीम के खिलाड़ियों ने भी जीत के पूरा दम लगाया, लेकिन अंतिम गोल दाग कर अड़वारा टीम ने मैच अपने नाम कर लिया.

दोनों टीमों को मेडल और ट्रॉफी देकर किया गया सम्मानितःमौके पर बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता मुख्य रुप से उपस्थित थे. मैच के समापन के बाद उन्होंने विजेता और उप विजेता दोनों टीमों को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.

अब जिलास्तर पर खेलेगी अड़वारा की टीमः बीडीओ ने बताया कि विजेता टीम को अब जिला स्तर पर आयोजित मुख्यमंत्री फुटबॉल टूर्नामेंट (Mukhymantri Aamantran Football Tournament Bagodar) में खेलने का अवसर मिलेगा. जिला स्तर में विजेता बनने पर प्रमंडल और फिर राज्य स्तर पर खेलने का अवसर मिलेगा.

मौके पर ये थे मौजूदः मौके पर बगोदर पश्चिमी की मुखिया सावित्री देवी, जरमुन्ने पूर्वी की मुखिया प्रमीला देवी, मुंडरो मुखिया बंधन महतो, चौधरीबांध मुखिया संजय यादव, अड़वारा मुखिया प्रतिनिधि धनेश्वर मरांडी, अलगडीहा के पूर्व मुखिया अख्तर अंसारी, कुसमरजा के पंचायत समिति सदस्य बसारत अंसारी, लखेन्द्र साहू आदि मौके पर मौजूद थे.

गिरिडीह: बगोदर में चल रहे मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन हो गया है. फाइनल मुकाबला बगोदर स्टेडियम में खेला (Final Of Mukhymantri Aamantran Football Tournament) गया. अड़वारा बनाम बगोदर पश्चिमी टीम के बीच फाइनल मुकाबला हुआ. इस रोमांचक मुकाबले में अड़वारा की टीम विजेता रही. वहीं रोमांचक मुकाबले का आनंद उठाने के लिए स्कूली छात्र-छात्राओं की भीड़ लगी रही.

ये भी पढे़ं-गिरिडीह में नेशनल स्पोर्ट्स मीट का रंगारंग आगाज, खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा

बगोदर पश्चिमी टीम को एक गोल से हरायाः फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में (Final match Of Mukhymantri Aamantran Football Tournament) बगोदर पश्चिमी टीम को अड़वारा टीम ने एक गोल से पराजित कर टूर्नामेंट पर कब्जा जमा लिया है. इस दौरान अड़वारा टीम के खिलाड़ियों ने जबरदस्त खेल प्रतिभा दिखायी. हालांकि बगोदर पश्चिमी टीम के खिलाड़ियों ने भी जीत के पूरा दम लगाया, लेकिन अंतिम गोल दाग कर अड़वारा टीम ने मैच अपने नाम कर लिया.

दोनों टीमों को मेडल और ट्रॉफी देकर किया गया सम्मानितःमौके पर बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता मुख्य रुप से उपस्थित थे. मैच के समापन के बाद उन्होंने विजेता और उप विजेता दोनों टीमों को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.

अब जिलास्तर पर खेलेगी अड़वारा की टीमः बीडीओ ने बताया कि विजेता टीम को अब जिला स्तर पर आयोजित मुख्यमंत्री फुटबॉल टूर्नामेंट (Mukhymantri Aamantran Football Tournament Bagodar) में खेलने का अवसर मिलेगा. जिला स्तर में विजेता बनने पर प्रमंडल और फिर राज्य स्तर पर खेलने का अवसर मिलेगा.

मौके पर ये थे मौजूदः मौके पर बगोदर पश्चिमी की मुखिया सावित्री देवी, जरमुन्ने पूर्वी की मुखिया प्रमीला देवी, मुंडरो मुखिया बंधन महतो, चौधरीबांध मुखिया संजय यादव, अड़वारा मुखिया प्रतिनिधि धनेश्वर मरांडी, अलगडीहा के पूर्व मुखिया अख्तर अंसारी, कुसमरजा के पंचायत समिति सदस्य बसारत अंसारी, लखेन्द्र साहू आदि मौके पर मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.