ETV Bharat / state

गिरिडीहः राशन में कटौती के खिलाफ मुखिया संघ का धरना, जिला आपूर्ति पदाधिकारी पर लगाया अनियमितता का आरोप - Giridih news

गिरिडीह जिले में गरीबों को मिलने वाले राशन में कटौती किया जा रहा है. इस कटौती के खिलाफ बगोदर मुखिया संघ की ओर से धरना दिया गया है. मुखिया ने कहा कि जिला आपूर्ति पदाधिकारी के इशारे पर अनाज कटौती किया जा रहा है.

Mukhiya Sangh protest
राशन में कटौती के खिलाफ मुखिया संघ का धरना
author img

By

Published : Jan 25, 2023, 12:25 PM IST

Updated : Jan 25, 2023, 1:07 PM IST

राशन में कटौती के खिलाफ मुखिया संघ का धरना

बगोदर, गिरिडीह: अनाज कटौती के खिलाफ बगोदर प्रखंड मुखिया संघ की ओर से धरना दिया गया है. इस धरना में दर्जनों की संख्या में प्रखंड के मुखिया और अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए और जिला आपूर्ति पदाधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

यह भी पढ़ेंः रांची में राशन दुकान में छापेमारी, 15 किलो गांजा सहित कई नशीली चीजें बरामद

धरना पर बैठे मुखिया ने कहा कि जिला आपूर्ति पदाधिकारी की मिलीभगत से पीडीएस दुकानदार राशन में कटौती कर रहा है. इससे जिले के गरीब लोगों को काफी परेशानी हो रही है. मुखिया संघ के अध्यक्ष सरिता साव ने कहा है कि पहले सितंबर महीने में राशन कटौती की गई. इसके बाद लगातार राशन में कटौती किया जा रहा है. इसकी शिकायत जिला प्रशासन के संबंधित अधिकारियों से की. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. अधिकारियों की अनदेखी के खिलाफ आंदोलन शुरू किया है.

मुखिया संघ के अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में सिर्फ गिरिडीह जिला है, जहां राशन में कटौती किया जा रहा है. राशन कटौती के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी जिम्मेदार है. उन्होंने कहा है कि जब तक जिला आपूर्ति पदाधिकारी पर कार्रवाई नहीं की जाती है, तब तक धरना जारी रहेगा. धरना की सूचना मिलने के बाद बगोदर बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता और बगोदर उप प्रमुख हरेंद्र सिंह धरनास्थल पहुंचे और धरना खत्म करने को लेकर कहा. लेकिन मुखिया ने कहा कि डीएसओ पर जब तक कार्रवाई नहीं होगी, तब तक धरना जारी रहेगा. धरना में बंधन महतो, सविता रजक, प्रदीप महतो, तुलसी महतो, प्रमिला देवी, चिंतामणि महतो के साथ साथ दर्जनों लोग शामिल हैं.

मुखिया संघ की ओर से आंदोलन शुरू होने के बाद डीलर संघ ने जन प्रतिनिधियों से राशन वितरण में मदद करने की अपील की है. डीलर संघ ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि सरकार की ओर से दिसंबर और जनवरी महीने का चावल आवंटन कर दिया है. इसका वितरण 31 जनवरी तक कर दिया जाएगा.

राशन में कटौती के खिलाफ मुखिया संघ का धरना

बगोदर, गिरिडीह: अनाज कटौती के खिलाफ बगोदर प्रखंड मुखिया संघ की ओर से धरना दिया गया है. इस धरना में दर्जनों की संख्या में प्रखंड के मुखिया और अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए और जिला आपूर्ति पदाधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

यह भी पढ़ेंः रांची में राशन दुकान में छापेमारी, 15 किलो गांजा सहित कई नशीली चीजें बरामद

धरना पर बैठे मुखिया ने कहा कि जिला आपूर्ति पदाधिकारी की मिलीभगत से पीडीएस दुकानदार राशन में कटौती कर रहा है. इससे जिले के गरीब लोगों को काफी परेशानी हो रही है. मुखिया संघ के अध्यक्ष सरिता साव ने कहा है कि पहले सितंबर महीने में राशन कटौती की गई. इसके बाद लगातार राशन में कटौती किया जा रहा है. इसकी शिकायत जिला प्रशासन के संबंधित अधिकारियों से की. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. अधिकारियों की अनदेखी के खिलाफ आंदोलन शुरू किया है.

मुखिया संघ के अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में सिर्फ गिरिडीह जिला है, जहां राशन में कटौती किया जा रहा है. राशन कटौती के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी जिम्मेदार है. उन्होंने कहा है कि जब तक जिला आपूर्ति पदाधिकारी पर कार्रवाई नहीं की जाती है, तब तक धरना जारी रहेगा. धरना की सूचना मिलने के बाद बगोदर बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता और बगोदर उप प्रमुख हरेंद्र सिंह धरनास्थल पहुंचे और धरना खत्म करने को लेकर कहा. लेकिन मुखिया ने कहा कि डीएसओ पर जब तक कार्रवाई नहीं होगी, तब तक धरना जारी रहेगा. धरना में बंधन महतो, सविता रजक, प्रदीप महतो, तुलसी महतो, प्रमिला देवी, चिंतामणि महतो के साथ साथ दर्जनों लोग शामिल हैं.

मुखिया संघ की ओर से आंदोलन शुरू होने के बाद डीलर संघ ने जन प्रतिनिधियों से राशन वितरण में मदद करने की अपील की है. डीलर संघ ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि सरकार की ओर से दिसंबर और जनवरी महीने का चावल आवंटन कर दिया है. इसका वितरण 31 जनवरी तक कर दिया जाएगा.

Last Updated : Jan 25, 2023, 1:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.