गिरिडीहः भाकपा माओवादी संगठन ने फिर उत्पात मचाया है. माओवादी कमांडर प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के विरोध में प्रतिरोध दिवस मना रहे माओवादियों ने शुक्रवार देर रात दो मोबाइल टॉवर उड़ा दिए. खुखरा थाना क्षेत्र में हुई इस घटना की पुलिस जांच कर रही है.
यह भी पढ़ेंःNaxal Attack: अलर्ट हुई गिरिडीह पुलिस, डुमरी पथ पर रोका गया आवागमन
बताया जाता है कि शुक्रवार रात लगभग 11:30 बजे नक्सलियों का दस्ता सबसे पहले जमुनियाटांड के पास पहुंचा और विस्फोटक लगाकर टॉवर उड़ा दिया. इसके बाद रात डेढ़ बजे नक्सली मधुबन पहुंचे और यहां भी मोबाइट टॉवर उड़ा दिया. घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को रात में ही मिल गई. लेकिन घटनास्थल पर पुलिस शनिवार सुबह पहुंची. बताया जा रहा है कि जमुनियाटांड का इलाका पूरी तरह से नक्सल प्रभावित है. इस स्थिति में पुलिस पूरी तरह से सतर्क है. वहीं गिरिडीह एसपी अमित रेणू पूरी घटना पर नजर रखे हुए हैं.
बता दें कि प्रशांत बोस और उनकी पत्नी शीला की गिरफ्तारी के बाद से नक्सली बौखलाए हुए हैं. इससे नक्सली कई हिस्सों में घटना को अंजाम दे रहे हैं. इस कड़ी में 21 से 26 जनवरी तक प्रतिरोध दिवस मना रहे हैं. इसके साथ ही 27 जनवरी को बंद भी बुलाया है. इस स्थिति से निबटने को लेकर गिरिडीह पुलिस अलर्ट है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि खुखरा थाना क्षेत्र नक्सल प्रभावित है. नक्सलियों ने अपने वर्चस्व वाले इलाके में दो मोबाइल टावर विस्फोटक लगाकर उड़ा दिया है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई भी की जा रही है.