गिरिडीहः जिले के एसपी आवास के पास दिनदहाड़े चाकू से हमला कर एक युवक से मोबाइल छिनतई करने वाले एक आरोपी को नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही उसकी निशानदेही पर छीना गया मोबाइल और छिनतई की घटना के दौरान उपयोग में लाई गई स्कूटी को भी बरामद कर लिया गया है.
राहगीर का छीना था मोबाइल
गुरुवार को एसपी अमित रेणु के आवास के निकट स्कूटी सवार दो युवकों ने देवघर के सारठ थाना क्षेत्र के डहुआ गांव निवासी महावीर दास पर चाकू से हमला कर उसका मोबाइल छीन लिया था. वह गिरिडीह बस पड़ाव से पैदल मोहलीचुआं जा रहा था. इसी दौरान एसपी आवास के पास स्कूटी से आए दो युवक ने उसके हाथ पर चाकू से हमला कर उसका मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें- धनबाद सांसद पीएन सिंह को जान का खतरा, जिला पुलिस ने घर में सीसीटीवी लगाने के दिए निर्देश
इस मामले में शुक्रवार को पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. राहगीर से छिनतई करने वाला आरोपी नगर थाना क्षेत्र के धरियाडीह का राहुल उर्फ शाकिब अंसारी है. पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. इसके साथ ही उसने घटना में शामिल अपने साथी का भी नाम बता दिया है. मोबाइल छिनतई में राहुल के साथ कुरैशी मोहल्ला निवासी बादशाह कुरैशी शामिल था.