गिरिडीह: झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं ने मंगलवार को करहरबारी में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. जिसमें जिलाध्यक्ष संजय सिंह के अलावा सदर विधायक सुदिव्य कुमार और गांडेय विधायक डॉ. सरफराज अहमद भी मौजूद थे. इस बैठक में पहले जेएमएम छोड़ चुके अर्जुन रवानी और लेखो मंडल की घर वापसी हुई. कार्यक्रम में संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया गया. विधायक ने कार्यकर्ताओं को जनता की समस्याओं के प्रति ध्यान देने का निर्देश दिया.
यह भी पढ़ें: गजब है इस ITI कॉलेज की कहानी! न होती है पढ़ाई, न लगती है क्लास, फिर भी अच्छे अंक से पास होते हैं बच्चे
सदर विधायक सुदिव्य कुमार ने कहा कि पार्टी में कई पीढ़ी के कार्यकर्ता मौजूद हैं. ऐसे कार्यकर्ता संगठन को और भी मजबूत करने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि कोई जेएमएम की विचारधारा को कुचलने का ख्वाब देखता है तो यह ख्वाब हमारे कार्यकर्ता सफल नहीं होने देंगे. संगठन से जुड़े लोग जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को समझें और उसका समाधान करने की कोशिश करें. विधायक सरफराज अहमद ने कहा कि बैठक में कार्यकर्ताओं ने जो बातें रखी हैं उस पर पूरा ध्यान दिया जाएगा.