गिरिडीह: पुलिस की गोली से शहीद कॉमरेड लालधन महतो का 21 वां शहादत दिवस मनाया गया. इस मौके पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई. मौके पर उनके अधूरे सपने को पूरा करने पर जोर दिया गया. कार्यक्रम में बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे. शहादत दिवस के मौके पर बगोदर के घंघरी अंतर्गत भंडारटोला में जन संकल्प सभा का आयोजन किया.
ये भी पढ़ेंः Giridih News: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाला शांति मार्च, लोकतंत्र बचाओ के नारे किए बुलंद
बता दें कि पुलिसिया राज के खिलाफ 4 अप्रैल 2002 को भाकपा माले के द्वारा गिरिडीह जिला बंद की घोषणा की गई थी. उसी दौरान बगोदर के घंघरी में जीटी रोड को जाम किया गया. जाम के दौरान पुलिस के द्वारा फायरिंग की गई थी. गोली भाकपा माले नेता लालधन महतो को लगी थी और उनकी मौत हो गई थी.
मुख्य अतिथि विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि देश विकट परिस्थितियों से गुजर रहा है. यहां सच बोलने वालों पर हमले और मुकदमे हो रहे हैं. कहने को आजादी के 75वीं बरसी पर देशभर में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, लेकिन उद्योगपतियों के लिए यह अमृत महोत्सव है. चूंकि देश की सरकारी संपत्तियों को उनके हाथों सौंपा व बेचा जा रहा है. उन्होंने कहा है कि आम लोगों के लिए अमृत महोत्सव अमृत नहीं बल्कि जहर है. देश में रोजगार के अवसर नहीं दिख रहे हैं. बेरोजगारों की लंबी फौज खड़़ी है. महंगाई चरम पर है. ऐसे में आम लोगों के लिए यह अमृत महोत्सव अमृत नहीं हो सकता.
इस मौके पर शहीद लालधन महतो की पत्नी हेमिया देवी, उप प्रमुख यशोदा देवी, पूर्व जिप सदस्य गजेंद्र महतो, सरिता महतो, पूनम महतो, भाकपा माले नेता परमेश्वर महतो, पूरन महतो, संदीप जायसवाल, पूर्व प्रमुख मुस्ताक अंसारी, मनोज पांडेय, पूरन कुमार महतो, मुखियाओं में प्रदीप महतो, रामचंद्र यादव, पूर्व मुखिया महेश कुमार महतो, लालजीत मरांडी, अख्तर अंसारी आदि उपस्थित थे.