ETV Bharat / state

गिरिडीहः साढ़े 13 करोड़ की लागत से सड़क होगी चकाचक, विधायक ने किया निर्माण कार्य का शिलान्यास - गिरिडीह न्यूज

गिरिडीह में साढ़े 13 करोड़ की लागत से दो प्रखंडों को जोड़ने वाली सड़क चकाचक होगी. विधायक विनोद कुमार सिंह के द्वारा सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. इस सड़क की लंबाई 27 किलोमीटर है.

MLA Vinod Singh laid foundation stone of road repair work in giridih
MLA Vinod Singh laid foundation stone of road repair work in giridih
author img

By

Published : May 23, 2023, 2:05 PM IST

Updated : May 23, 2023, 2:15 PM IST

देखें वीडियो

गिरिडीह: दो प्रखंडों के दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह के द्वारा किया गया. बगोदर के जीटी रोड अटका से सरिया भाया मुंडरो सड़क का सुदृढ़ीकरण के तहत निर्माण किया जाएगा. पीडब्ल्यूडी की इस सड़क की लंबाई 27 किमी है. साढ़े 13 करोड़ की लागत से सड़क की सुदृढ़ीकरण के तहत मरम्मती होगी.

ये भी पढ़ेंः Giridih News: विधायक विनोद सिंह ने कहा- अमृत महोत्सव उद्योगपतियों के लिए अमृत, आम लोगों के लिए जहर

इधर सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति और शिलान्यास होने से बगोदर और सरिया प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है. इसके लिए ग्रामीणों ने विधायक के प्रति आभार जताया है. मौके पर विधायक ने कहा कि समय पर सड़कों का निर्माण और मरम्मत होनी चाहिए. सड़क खराब होने का इंतजार नहीं करना है. बताया कि सड़क बनने के बाद, समय पूरा होने पर उसकी मरम्मती भी होनी चाहिए. इसी कड़ी में इस सड़क का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि सड़क सुदृढ़ीकरण होने से ग्रामीणों को आवागमन में सहुलियत होगी. उन्होंने यह भी कहा कि सड़कें जब चकाचक हो जाती हैं तब वाहनों की रफ्तार भी बढ़ जाती है. ऐसे में जरूरत है यातायात नियमों का पालन करने की. हमें अपनी सेफ्टी का ख्याल खुद रखना होगा. उन्होंने खासकर बाइक चालकों से हेलमेट पहनकर बाइक चलाने की अपील की है. कहा है कि अधिकतर सड़क दुर्घटनाओं में बगैर हेलमेट के बाइक चलाने वालों की मौत होती है.

विधायक ने कहा कि यह सड़क एक ओर जीटी रोड से तो दूसरी तरफ रेलवे स्टेशन और अनुमंडल कार्यालय से जुड जाएगी. मौके पर जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव, प्रखंड प्रमुख आशा राज, जिप सदस्य दुर्गेश कुमार, मुखिया संतोष प्रसाद, बंधन महतो, सरिता महतो, पूर्व मुखिया जिबाधन मंडल, संतोष रजक, भाकपा माले नेता प्रमेश्वर महतो, संदीप जायसवाल, पवन महतो, पूरन कुमार महतो, पूर्व जिप सदस्य पूनम महतो, मनोहर लाल आदि उपस्थित थे.

देखें वीडियो

गिरिडीह: दो प्रखंडों के दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह के द्वारा किया गया. बगोदर के जीटी रोड अटका से सरिया भाया मुंडरो सड़क का सुदृढ़ीकरण के तहत निर्माण किया जाएगा. पीडब्ल्यूडी की इस सड़क की लंबाई 27 किमी है. साढ़े 13 करोड़ की लागत से सड़क की सुदृढ़ीकरण के तहत मरम्मती होगी.

ये भी पढ़ेंः Giridih News: विधायक विनोद सिंह ने कहा- अमृत महोत्सव उद्योगपतियों के लिए अमृत, आम लोगों के लिए जहर

इधर सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति और शिलान्यास होने से बगोदर और सरिया प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है. इसके लिए ग्रामीणों ने विधायक के प्रति आभार जताया है. मौके पर विधायक ने कहा कि समय पर सड़कों का निर्माण और मरम्मत होनी चाहिए. सड़क खराब होने का इंतजार नहीं करना है. बताया कि सड़क बनने के बाद, समय पूरा होने पर उसकी मरम्मती भी होनी चाहिए. इसी कड़ी में इस सड़क का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि सड़क सुदृढ़ीकरण होने से ग्रामीणों को आवागमन में सहुलियत होगी. उन्होंने यह भी कहा कि सड़कें जब चकाचक हो जाती हैं तब वाहनों की रफ्तार भी बढ़ जाती है. ऐसे में जरूरत है यातायात नियमों का पालन करने की. हमें अपनी सेफ्टी का ख्याल खुद रखना होगा. उन्होंने खासकर बाइक चालकों से हेलमेट पहनकर बाइक चलाने की अपील की है. कहा है कि अधिकतर सड़क दुर्घटनाओं में बगैर हेलमेट के बाइक चलाने वालों की मौत होती है.

विधायक ने कहा कि यह सड़क एक ओर जीटी रोड से तो दूसरी तरफ रेलवे स्टेशन और अनुमंडल कार्यालय से जुड जाएगी. मौके पर जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव, प्रखंड प्रमुख आशा राज, जिप सदस्य दुर्गेश कुमार, मुखिया संतोष प्रसाद, बंधन महतो, सरिता महतो, पूर्व मुखिया जिबाधन मंडल, संतोष रजक, भाकपा माले नेता प्रमेश्वर महतो, संदीप जायसवाल, पवन महतो, पूरन कुमार महतो, पूर्व जिप सदस्य पूनम महतो, मनोहर लाल आदि उपस्थित थे.

Last Updated : May 23, 2023, 2:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.