गिरिडीहः नागरिकता संशोधन कानून के पक्ष में निकाली गई तिरंगा यात्रा के दौरान हुए पथराव की घटना के बाद शहर की स्थिति सामान्य रहे और आम-आवाम को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसे लेकर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने डीसी और एसपी के साथ बैठक की.
सीएम हेमंत सोरेन से भी की बातचीत
डीसी के कक्ष में हुई इस बैठक में विधायक ने रविवार की पूरी घटना की जानकारी ली. अनुसंधान किस तरह हो रहा है और दोषियों की पहचान की गयी है या नहीं इसपर भी जानकारी ली. बैठक के बाद विधायक ने साफ कहा कि इस घटना को लेकर जिला प्रशासन ने वीडियो फुटेज और सीसीटीवी फुटेज जुगाड़ किया है. इन फुटेज के आधार पर प्रशासन कार्रवाई कर रही है. मामले को लेकर उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन से भी बात की है. विधायक ने कहा कि दोषी पर प्रशासन कार्रवाई कर रही है.
और पढ़ें-RJD ने की लालू यादव के बेहतर इलाज की मांग, भेजे जा सकते हैं AIIMS
राजनीतिक लाभ लेने के प्रयास का लगाया आरोप
विधायक सुदिव्य कुमार सोनु ने कहा कि इस घटना के पीछे वैसे लोग हैं जो राजनीतिक लाभ लेना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वह किसी भी दल या व्यक्ति का नाम लेना नहीं चाहता हैं, लेकिन जनता यह जानती है कि शहर के शांत माहौल को बिगाड़कर किसको राजनीतिक लाभ मिल सकता है. विधायक ने कहा कि पांच वर्ष के लिए चुनी गयी महागठबंधन की सरकार बेहतर काम करने को तत्पर है और बेहतर काम नहीं हो इसका प्रयास कौन लोग कर रहे हैं यह भी जनता जानती हैं. लेकिन इससे कुछ असर नहीं पड़नेवाला है. विकास का काम होगा और गिरिडीह विकास की राह पर अग्रसर होगा.