गिरिडीह: बुधवार की शाम सदर विधायक सुदिव्य कुमार का पारा उस समय गरम हो गया, जब अधिकारी की अनुमति के बाद भी उनके अधीनस्थ कर्मी जरूरतमंदों को परेशान कर रहे हैं. इस मामले की जानकारी मिलने पर विधायक शाम को जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलीन टोप्पो के कार्यालय आये. जहां डीईओ और डीएसई के सामने आरोपी एडीपीओ देवाश कुमार और कंप्यूटर ऑपरेटर लक्ष्मी कुमार की जमकर क्लास लगाई. इन दोनों के खिलाफ जिला शिक्षा पदाधिकारी को विभागीय कार्रवाई करने को कहा गया है.
क्या है पूरा मामला: दरअसल विनोद बिहारी महतो इंटर कॉलेज हरलाडीह को यू डायस कोड की जरूरत है. इस कोड को लेकर कॉलेज स्टाफ लगातार शिक्षा विभाग के चक्कर काट रहे हैं. मामले की जानकारी सदर विधायक सुदिव्य कुमार को हुई. इसके बाद उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी से इस दिशा में आवश्यक कदम उठाने की बात कही. डीईओ ने भौतिक निरीक्षण करते हुए यह सत्यापित किया कि यह शिक्षण संस्थान नई शिक्षा नीति के तहत चलने लायक है. डीईओ ने यू डायस कोड जारी करने का आदेश जारी किया.
इसके बावजूद उक्त कॉलेज के कर्मचारियों को सुबह से शाम तक कार्यालय के बाहर खड़ा रखा गया. कॉलेज कर्मियों ने इसकी शिकायत विधायक से की और यह भी कहा कि एडीपीओ देवश कुमार और कंप्यूटर ऑपरेटर लक्ष्मी कुमार जानबूझकर अपने स्वार्थ के लिए उन्हें परेशान कर रहे हैं. इस सूचना के बाद विधायक खुद कार्यालय पहुंचे. यहां एडीपीओ देवश और कम्प्यूटर ऑपरेटर लक्ष्मी की क्लास ली गई.
कार्यशैली में लाएं सुधार-विधायक: इस दौरान विधायक ने कहा कि कुछ कर्मचारियों के निहित स्वार्थ के कारण कॉलेज कर्मचारियों को दिन भर हिरासत में रखना और शाम को वापस भेज देना काफी गंभीर मामला है. अगर कार्यालय इस तरह से काम कर रहा है तो ऐसे अधिकारियों और कर्मियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाये. उन्होंने पूछा कि जब विभाग के वरीय अधिकारी ने आदेश जारी कर दिया था तो किस परिस्थिति में इसमें देरी हुई? उन्होंने कहा कि इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया है.
शो कॉज किया जायेगा-डीइओ: जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलीन टोप्पो ने कहा कि विधायक की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए दोनों आरोपियों से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.