ETV Bharat / state

सर, अस्पताल में नहीं रहते हैं डॉक्टर सुनते ही पहुंचे विधायक, कर्मियों के साथ अधिकारियों को चेताया - Jharkhand News

मातृ शिशु केंद्र चैताडीह में चिकित्सक के गायब रहने की शिकायत पर जेएमएम विधायक सुदिव्य कुमार ने जांच की. जांच में शिकायत सही मिलते ही कर्मियों को सख्त लहजे में चेताया और सीएस को व्यवस्था में सुधार लाने को कहा.

MLA Sudivya Kumar inspected Maternal Child Center Chaitadih
MLA Sudivya Kumar inspected Maternal Child Center Chaitadih
author img

By

Published : Jul 22, 2022, 3:49 PM IST

Updated : Jul 22, 2022, 6:15 PM IST

गिरिडीह: मातृ शिशु केंद्र चैताडीह में कुव्यवस्था का आलम बरकरार है. यहां मरीजों की देखभाल समुचित तरीके से नहीं होती है, चिकित्सक भी गायब रहते हैं. इसकी शिकायत सदर विधायक को मिली तो विधायक सुदिव्य कुमार सीधे अस्पताल ही आ पहुंचे. यहां पर विधायक ने मरीजों से बात की. इसके बाद चिकित्सक के गायब रहने के मामले को भी खंगाला तो शिकायत सही निकली. जांच में मात्र दो चिकित्सक ही मिले. इसपर विधायक नाराज हो गए. मौके पर सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा भी पहुंचे.


सुधरने की चेतावनी: यहां की कुव्यवस्था देखकर विधायक काफी नाराज हुए. उन्होंने कर्मियों को सुधरने को कहा. कहा कि पहली बार वे यहां औचक निरीक्षण करने पहुंचे हैं आगे से गड़बड़ी मिली तो सीधी कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी. इस दौरान उन्होंने सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा को साफ कहा कि व्यवस्था में सुधार हो और मरीजों को कोई परेशानी नहीं हो, इसका ध्यान रखने की जरूरत हैं.

देखें पूरी खबर


सहिया की शिकायत: इस दौरान कई मरीजों के परिजनों ने विधायक को बताया कि यहां पर कई सहिया ही बिचौलिया का काम करती हैं. यह खेल रात दस बजे के बाद होता है. सहिया बगल में स्थित नर्सिंग होम ले जाकर मरीजों का ऑपरेशन कराती है. इस पर विधायक ने नाराजगी जतायी और इसे बंद करने को कहा. उन्होंने कहा कि अब शिकायत मिली तो सहिया के विरूद्ध भी कार्रवाई होगी.

गिरिडीह: मातृ शिशु केंद्र चैताडीह में कुव्यवस्था का आलम बरकरार है. यहां मरीजों की देखभाल समुचित तरीके से नहीं होती है, चिकित्सक भी गायब रहते हैं. इसकी शिकायत सदर विधायक को मिली तो विधायक सुदिव्य कुमार सीधे अस्पताल ही आ पहुंचे. यहां पर विधायक ने मरीजों से बात की. इसके बाद चिकित्सक के गायब रहने के मामले को भी खंगाला तो शिकायत सही निकली. जांच में मात्र दो चिकित्सक ही मिले. इसपर विधायक नाराज हो गए. मौके पर सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा भी पहुंचे.


सुधरने की चेतावनी: यहां की कुव्यवस्था देखकर विधायक काफी नाराज हुए. उन्होंने कर्मियों को सुधरने को कहा. कहा कि पहली बार वे यहां औचक निरीक्षण करने पहुंचे हैं आगे से गड़बड़ी मिली तो सीधी कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी. इस दौरान उन्होंने सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा को साफ कहा कि व्यवस्था में सुधार हो और मरीजों को कोई परेशानी नहीं हो, इसका ध्यान रखने की जरूरत हैं.

देखें पूरी खबर


सहिया की शिकायत: इस दौरान कई मरीजों के परिजनों ने विधायक को बताया कि यहां पर कई सहिया ही बिचौलिया का काम करती हैं. यह खेल रात दस बजे के बाद होता है. सहिया बगल में स्थित नर्सिंग होम ले जाकर मरीजों का ऑपरेशन कराती है. इस पर विधायक ने नाराजगी जतायी और इसे बंद करने को कहा. उन्होंने कहा कि अब शिकायत मिली तो सहिया के विरूद्ध भी कार्रवाई होगी.

Last Updated : Jul 22, 2022, 6:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.