गिरिडीहः कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका बरकरार है. संक्रमण से निबटने को लेकर जिला प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर रखी है. गिरिडीह सदर विधायक सुदिव्य कुमार रविवार को जायजा लेने सदर अस्पताल, मातृ शिशु स्वास्थ्य इकाई और बरहमोरिया स्थित कोविड सेंटर पहुंचे. निरीक्षण के दौरान विधायक ने ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड और कर्मियों से संबंधित जानकारी ली.
यह भी पढ़ेंःगिरिडीह में नई फैक्ट्री खोलने का विरोध, ग्रामीणों ने कहा- प्रदूषण फैलाएगा फेरो प्लांट
गंदगी पर जाहिर की नाराजगी
निरीक्षण के क्रम में मातृ शिशु स्वास्थ्य इकाई में गंदगी का अंबार दिखा. वहीं, अस्पताल से काफी बदबू आ रही थी. विधायक ने अस्पताल प्रबधंक को फटकार लगाते हुए कहा कि अस्पताल की साफ-सफाई सुनिश्चित करें. मरीजों की शिकायत पर विधायक ने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिया कि शीघ्र शौचालय की अतिरिक्त व्यवस्था कराएं.
पेवर्स ब्लॉक की बदहाली पर हुए गर्म
अस्पताल परिसर दिखने में अच्छा लगे. इसको लेकर हाल में ही पेवर्स ब्लॉक लगाए गए हैं. विधायक ने निरीक्षण के दौरान देखा कि पेवर्स ब्लॉक उखड़ रहा है. इसपर विधायक गर्म हो गए. उन्होंने ठेकेदार और संबंधित विभाग को निर्देश दिया कि फिर से पेवर्स ब्लॉक बिछाना शुरू करें. उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
आयकर विभाग ने किया पौधारोपण
आयकर विभाग की ओर से अमृत महोत्सव के तहत प्रदूषण से आजादी कार्यक्रम चलाया जा रहा है. कार्यक्रम के दौरान नरेंद्र सिन्हा चिल्ड्रेन पार्क में पौधारोपण किया गया. पौधारोपण के दौरान सदर विधायक सुदिव्य कुमार ने कहा कि पर्यावरण बचाने के लिए हमलोगों को सामूहिक प्रयास करना होगा. इस दौरान आयकर अधिकारी आरके चौधरी, निरीक्षक अनिल कुमार गुप्ता, कार्यालय अधीक्षक मंगलेश कुमार, चार्टेड एकाउंटेंट प्रकाश कुमार दत्ता और विकास खेतान आदि लोग उपस्थित थे.