ETV Bharat / state

ETV BHARAT IMPACT: मटरूखा में उच्च विद्यालय के लिए विधायक ने शुरू की कवायद, विद्यालय के लिए ग्रामीण करा रहे हैं यज्ञ - मटरूखा गांव

गिरिडीह के सदर प्रखंड अंतर्गत मटरूखा गांव के लोगों के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही गांव में विद्यालय बन सकता है. इसके लिए विधायक सुदिव्य कुमार ने प्रयास शुरू कर दिया है.

MLA started exercise for high school in Matrukha
मटरूखा में उच्च विद्यालय के लिए विधायक ने शुरू की कवायद
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 7:28 PM IST

Updated : Jan 17, 2021, 1:10 PM IST

गिरिडीहः जिले के सदर प्रखंड के मटरूखा गांव के लोगों को जल्द ही राहत भरी खबर मिलने वाली है. गांव में उच्च विद्यालय के लिए यज्ञ करवा रहे ग्रामीणों का मामला ईटीवी भारत ने उठाया तो विधायक को अब गांव की सुध आई है. विधायक का कहना है जल्द ही गांव में उच्च विद्यालय बने, इसका प्रयास कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

सदर प्रखंड के मटरूखा में उच्च विद्यालय नहीं है. ऐसे में यहां की विद्यार्थियों को 8वीं के बाद की पढ़ाई के लिए काफी लंबा सफर तय करना पड़ता है. इससे सबसे ज्यादा परेशानी छात्राओं को हो रही है. लम्बी दूरी तय करने के कारण कई बच्चियों की पढ़ाई अधूरी रह जा रही है. यहां के लोगों ने उच्च विद्यालय की मांग को लेकर काफी प्रयास किया परन्तु इसमें सफलता नहीं मिल सकी.

ये भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर कई विषयों पर की चर्चा, कहा- राज्य सरकार को होगा इससे फायदा

ऐसे में अब सभी विघ्न को दूर करने के लिए ग्रामीणों ने 40 दिनों का हनुमन्त यज्ञ करवा रहे हैं. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रसारित किया. मामले को सदर विधायक सुदिव्य कुमार के समक्ष भी रखा गया. ऐसे में इस मामले को विधायक ने गम्भीरता से लिया है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में सदर विधायक ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है. ऐसे में इस मामले को गंभीरता से लिया गया है. विधायक ने कहा कि ग्रामीणों ने भी उनसे संपर्क किया है. वे इस मामले को प्रमुखता से देख रहे हैं. पूरा प्रयास है कि मटरूखा में उच्च विद्यालय की स्थापना हो.

डिग्री कॉलेज का भी चल रहा है प्रयास

जेएमएम विधायक सुदिव्य कुमार ने बताया कि इसके अलावा पीरटांड़ में डिग्री कॉलेज बने और यहां के विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए भाग दौड़ नहीं करना पड़े. इसका भी प्रयास चल रहा है. इसकी लंबी प्रक्रिया है लेकिन इसे लेकर पूरी कोशिश की जा रही है. प्रयास है कि जल्द से जल्द डिग्री कॉलेज पीरटांड़ में बन जाए.

गिरिडीहः जिले के सदर प्रखंड के मटरूखा गांव के लोगों को जल्द ही राहत भरी खबर मिलने वाली है. गांव में उच्च विद्यालय के लिए यज्ञ करवा रहे ग्रामीणों का मामला ईटीवी भारत ने उठाया तो विधायक को अब गांव की सुध आई है. विधायक का कहना है जल्द ही गांव में उच्च विद्यालय बने, इसका प्रयास कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

सदर प्रखंड के मटरूखा में उच्च विद्यालय नहीं है. ऐसे में यहां की विद्यार्थियों को 8वीं के बाद की पढ़ाई के लिए काफी लंबा सफर तय करना पड़ता है. इससे सबसे ज्यादा परेशानी छात्राओं को हो रही है. लम्बी दूरी तय करने के कारण कई बच्चियों की पढ़ाई अधूरी रह जा रही है. यहां के लोगों ने उच्च विद्यालय की मांग को लेकर काफी प्रयास किया परन्तु इसमें सफलता नहीं मिल सकी.

ये भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर कई विषयों पर की चर्चा, कहा- राज्य सरकार को होगा इससे फायदा

ऐसे में अब सभी विघ्न को दूर करने के लिए ग्रामीणों ने 40 दिनों का हनुमन्त यज्ञ करवा रहे हैं. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रसारित किया. मामले को सदर विधायक सुदिव्य कुमार के समक्ष भी रखा गया. ऐसे में इस मामले को विधायक ने गम्भीरता से लिया है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में सदर विधायक ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है. ऐसे में इस मामले को गंभीरता से लिया गया है. विधायक ने कहा कि ग्रामीणों ने भी उनसे संपर्क किया है. वे इस मामले को प्रमुखता से देख रहे हैं. पूरा प्रयास है कि मटरूखा में उच्च विद्यालय की स्थापना हो.

डिग्री कॉलेज का भी चल रहा है प्रयास

जेएमएम विधायक सुदिव्य कुमार ने बताया कि इसके अलावा पीरटांड़ में डिग्री कॉलेज बने और यहां के विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए भाग दौड़ नहीं करना पड़े. इसका भी प्रयास चल रहा है. इसकी लंबी प्रक्रिया है लेकिन इसे लेकर पूरी कोशिश की जा रही है. प्रयास है कि जल्द से जल्द डिग्री कॉलेज पीरटांड़ में बन जाए.

Last Updated : Jan 17, 2021, 1:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.