ETV Bharat / state

गिरिडीह: विधायक ने सुनी जनता की समस्याएं, लोगों ने की जर्जर सड़क और पुलिया बनवाने की मांग - गिरिडीह की खबर

गांडेय विधायक डॉ. सरफराज अहमद ने शनिवार को बेंगाबाद प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान विधायक कई कार्यक्रम में शामिल हुए और कई योजनाओं का शुभारंभ किया.

mla sarfaraz ahmed
विधायक सरफराज अहमद
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 6:28 PM IST

गिरिडीह: गांडेय विधायक डॉ. सरफराज अहमद शनिवार को बेंगाबाद प्रखंड पहुंचे जहां उन्होंने कई गांवों का दौरा किया और कई योजनाओं का शुभारंभ किया. सबसे पहले विधायक चपुवाडीह पहुंचे, जहां उन्होंने उत्क्रमित उच्च विद्यालय के भवन के सौंदर्यीकरण और मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन किया.

'शिक्षा ही विकास की नींव'

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि आने वाले भविष्य को संवारने का काम विद्यालय और शिक्षक ही करते हैं. बच्चों को बेहतर शिक्षा देना बहुत जरूरी है. शिक्षा केवल डिग्री लेने का नाम नहीं है. शिक्षा का अर्थ संपूर्ण विकास करना है. शिक्षा के माध्यम से ही सामाजिक बुराइयों पर अंकुश लगाया जा सकता है. इसलिए हमें चाहिए कि लोगों को जागरूक करें और एक सशक्त समाज का निर्माण करें. विधायक ने कहा कि गांव में प्रतिभा की कमी नहीं है. बस जरूरत है उन्हें अच्छी शिक्षा देने और सही मार्गदर्शन की. हमारा देश तभी आगे बढ़ेगा जब हमारा गांव आगे बढ़ेगा. यह बेहद जरूरी है कि शिक्षा के स्तर में सुधार लाना जाए.

विधायक जेरुआडीह पंचायत के बैजनाथपुर में आयोजित वनभोज कार्यक्रम में भी शामिल हुए. इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया. ग्रामीणों ने जर्जर सड़क बनवाने और नाले पर पुलिया निर्माण की मांग की. विधायक ने कहा कि सभी मामले पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

गिरिडीह: गांडेय विधायक डॉ. सरफराज अहमद शनिवार को बेंगाबाद प्रखंड पहुंचे जहां उन्होंने कई गांवों का दौरा किया और कई योजनाओं का शुभारंभ किया. सबसे पहले विधायक चपुवाडीह पहुंचे, जहां उन्होंने उत्क्रमित उच्च विद्यालय के भवन के सौंदर्यीकरण और मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन किया.

'शिक्षा ही विकास की नींव'

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि आने वाले भविष्य को संवारने का काम विद्यालय और शिक्षक ही करते हैं. बच्चों को बेहतर शिक्षा देना बहुत जरूरी है. शिक्षा केवल डिग्री लेने का नाम नहीं है. शिक्षा का अर्थ संपूर्ण विकास करना है. शिक्षा के माध्यम से ही सामाजिक बुराइयों पर अंकुश लगाया जा सकता है. इसलिए हमें चाहिए कि लोगों को जागरूक करें और एक सशक्त समाज का निर्माण करें. विधायक ने कहा कि गांव में प्रतिभा की कमी नहीं है. बस जरूरत है उन्हें अच्छी शिक्षा देने और सही मार्गदर्शन की. हमारा देश तभी आगे बढ़ेगा जब हमारा गांव आगे बढ़ेगा. यह बेहद जरूरी है कि शिक्षा के स्तर में सुधार लाना जाए.

विधायक जेरुआडीह पंचायत के बैजनाथपुर में आयोजित वनभोज कार्यक्रम में भी शामिल हुए. इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया. ग्रामीणों ने जर्जर सड़क बनवाने और नाले पर पुलिया निर्माण की मांग की. विधायक ने कहा कि सभी मामले पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.