ETV Bharat / state

गिरिडीह: विधायक सरफराज अहमद ने जरूरतंदों के बीच बांटी राहत सामग्री, कहा- कोरोना को हराने के लिए सावधानी जरूरी

गांडेय के विधायक डॉ. सरफराज अहमद ने बेंगाबाद प्रखंड के कई गांव में जाकर जरूरतमंदों के बीच आटा चावल के अलावा भी कई जरूरी सामान वितरण किया. इस दौरान उन्होंने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण भी किया और लोगों से से भी पौधरोपन करने की अपील की. विधायक कोरोना काल में लगातार अपने क्षेत्र में जरूरतमंदों के बीच जाकर जरूरी सामान पहुंचा रहे हैं.

MLA Sarfaraz Ahmed distributed relief material among needy in giridih
विधायक ने बांटा खाद्य सामग्री
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 10:08 PM IST

गिरिडीह: गांडेय के विधायक डॉ. सरफराज अहमद वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान क्षेत्र में काफी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. वो लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों के बीच राहत सामग्रियों का वितरण कर रहे हैं. शुक्रवार को भी विधायक ने बेंगाबाद प्रखंड के फिटकोरिया पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा किया और जरूरतंदों के बीच आटा चावल आदि का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने फिटकोरिया पंचायत भवन में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण भी किया और लोगों से भी पौधरोपण करने की अपील की.

देखें पूरी खबर
प्रवासी मजदूरों को दिया गया राशन किटविधायक डॉ सरफराज अहमद ने फिटकोरिया गांव में दर्जनों प्रवासी मजदूरों के बीच राशन किट का वितरण किया, जबकि कजरो, धोबन्नी, पतरोडीह समेत अन्य गांवों में अपनी ओर से जरूरतंदों को आटा का पैकेट उपलब्ध कराया गया. विधायक ने सभी से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपनी अपनी भूमिका निभाते हुए सामाजिक दायित्वों का निर्वाहन करने की अपील की. उन्होंने लोगों से सरकार के गाइडलाइन का पालन करने और सामाजिक दूरी के साथ-साथ साफ सफाई का पूरा ध्यान रखने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है, ताकि कोरोना को हम देश से भगा सकें. इस दौरान विधायक ने युवाओं से नशा मुक्त रहने की अपील की और कहा कि कोरोना से हर हाल में जंग जितना है, जिसके लिए सभी की जागरूकता जरूरी है.


इसे भी पढे़ं:- गिरिडीहः कोरोना के खिलाफ सहिया का जागरुकता अभियान, जगह-जगह बांट रहीं सेनेटाइजर


प्रवासी मजदूरों रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकार गंभीर
विधायक ने प्रवासी मजदूरों को उनके रोजगार के लिए सरकार की ओर से उठाए गए कदम की जानकारी देते हुए कहा कि सभी प्रवासी मजदूर अपने प्रखंड मुख्यालय में नाम रजिस्टर्ड करवा लें, सरकार का प्रयास है कि सभी प्रवासी मजदूरों को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराया जा सके. इस दौरान मौके पर यूथ कांग्रेस के युवा नेता हसनैन आलम, हारून राशिद समेत अन्य लोग उपस्थित रहे.

गिरिडीह: गांडेय के विधायक डॉ. सरफराज अहमद वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान क्षेत्र में काफी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. वो लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों के बीच राहत सामग्रियों का वितरण कर रहे हैं. शुक्रवार को भी विधायक ने बेंगाबाद प्रखंड के फिटकोरिया पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा किया और जरूरतंदों के बीच आटा चावल आदि का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने फिटकोरिया पंचायत भवन में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण भी किया और लोगों से भी पौधरोपण करने की अपील की.

देखें पूरी खबर
प्रवासी मजदूरों को दिया गया राशन किटविधायक डॉ सरफराज अहमद ने फिटकोरिया गांव में दर्जनों प्रवासी मजदूरों के बीच राशन किट का वितरण किया, जबकि कजरो, धोबन्नी, पतरोडीह समेत अन्य गांवों में अपनी ओर से जरूरतंदों को आटा का पैकेट उपलब्ध कराया गया. विधायक ने सभी से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपनी अपनी भूमिका निभाते हुए सामाजिक दायित्वों का निर्वाहन करने की अपील की. उन्होंने लोगों से सरकार के गाइडलाइन का पालन करने और सामाजिक दूरी के साथ-साथ साफ सफाई का पूरा ध्यान रखने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है, ताकि कोरोना को हम देश से भगा सकें. इस दौरान विधायक ने युवाओं से नशा मुक्त रहने की अपील की और कहा कि कोरोना से हर हाल में जंग जितना है, जिसके लिए सभी की जागरूकता जरूरी है.


इसे भी पढे़ं:- गिरिडीहः कोरोना के खिलाफ सहिया का जागरुकता अभियान, जगह-जगह बांट रहीं सेनेटाइजर


प्रवासी मजदूरों रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकार गंभीर
विधायक ने प्रवासी मजदूरों को उनके रोजगार के लिए सरकार की ओर से उठाए गए कदम की जानकारी देते हुए कहा कि सभी प्रवासी मजदूर अपने प्रखंड मुख्यालय में नाम रजिस्टर्ड करवा लें, सरकार का प्रयास है कि सभी प्रवासी मजदूरों को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराया जा सके. इस दौरान मौके पर यूथ कांग्रेस के युवा नेता हसनैन आलम, हारून राशिद समेत अन्य लोग उपस्थित रहे.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.