गिरिडीह: गांडेय के विधायक डॉ. सरफराज अहमद वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान क्षेत्र में काफी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. वो लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों के बीच राहत सामग्रियों का वितरण कर रहे हैं. शुक्रवार को भी विधायक ने बेंगाबाद प्रखंड के फिटकोरिया पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा किया और जरूरतंदों के बीच आटा चावल आदि का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने फिटकोरिया पंचायत भवन में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण भी किया और लोगों से भी पौधरोपण करने की अपील की.
इसे भी पढे़ं:- गिरिडीहः कोरोना के खिलाफ सहिया का जागरुकता अभियान, जगह-जगह बांट रहीं सेनेटाइजर
प्रवासी मजदूरों रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकार गंभीर
विधायक ने प्रवासी मजदूरों को उनके रोजगार के लिए सरकार की ओर से उठाए गए कदम की जानकारी देते हुए कहा कि सभी प्रवासी मजदूर अपने प्रखंड मुख्यालय में नाम रजिस्टर्ड करवा लें, सरकार का प्रयास है कि सभी प्रवासी मजदूरों को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराया जा सके. इस दौरान मौके पर यूथ कांग्रेस के युवा नेता हसनैन आलम, हारून राशिद समेत अन्य लोग उपस्थित रहे.