गिरिडीह: गांडेय प्रखंड के बांकीकला स्थित बाघाडीह नदी पर 3 करोड़ 87 लाख की लागत से बनने वाले पुल का शनिवार को शिलान्यास हुआ. जिसके निर्माण कार्य की आधारशिला विधायक डॉ सरफराज अहमद ने रखी. इस अवसर पर इलाके के कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोगों के अलावा विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे. इस दौरान बताया गया कि इस नदी पर पुल बन जाने से इलाके के लोगों को काफी सुविधा हो जाएगी. यह रास्ता जामताड़ा जाने वाली मार्ग से सीधा जुड़ जाएगा और इस क्षेत्र का जामताड़ा जिले से सीधा संपर्क हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें: दो करोड़ की लागत से तीनों गांवों की सड़कें होंगी चकाचक, विधायक ने निर्माण कार्य की रखी नींव
पुल निर्माण कार्य आरंभ होने से इलाके के लोगों में खुशी का माहौल है. बताया जा रहा हा कि चार स्पेन के सहारे 77 मीटर लंबे पुल का निर्माण होगा. जबकि पुल के दोनों साइड 70 मीटर गार्डवाल और 350 मीटर अप्रोच रोड का निर्माण कार्य होगा. इस मौके पर स्थानीय विधायक डॉ सरफराज अहमद ने कहा कि इस पुल के निर्माण के लिए लोगों के द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही थी. जिसके बाद इन्होंने प्राथमिकता के आधार पर पुल निर्माण कार्य की मांग को रखा और स्वीकृति दिलाई. विधायक ने कहा कि पुल बन जाने से इलाके की तस्वीर बदल जाएगी. जिसमें सुदूरवर्ती क्षेत्र के लोगों को प्रखंड मुख्यालय, जिला मुख्यालय और जामताड़ा जिले में आने- जाने की सुविधा मिलेगी.
उन्होंने आगे कहा कि राज्य की हेमंत सरकार विकास कार्यों को लगातार धरातल पर उतारने का काम कर रही है. सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों को मुख्यालय से जोड़ने के लिए राज्य भर में सड़क और पुल-पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है.