गिरिडीहः बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो ने झामुमो सुप्रीमो दिशोम गुरु शिबू सोरेन के साथ- साथ सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जुबानी हमला बोला है. ढुल्लू महतो ने कहा कि हेमंत सोरेन जहां भी जाते हैं यह बताने का प्रयास करते हैं कि शिबू सोरेन ही झारखंड के भाग्य विधाता हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि शिबू सोरेन ने शुरू से झारखंड को लूटने और लुटेरा पैदा करने का काम किया है. कहा कि वो दिन हम कैसे भूल जाए जब पीरटांड आने में लोगों को डर लगता था. मेरा भी मामा घर पीरटांड है और मुझे में यह डर लगता था कि यहां आने पर कहीं कोई हमें गोली न मार दे लेकिन जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने तो यहां की दशा बदली. गोली बंदूक के जोर पर आतंक फैलाने वालों के दिन लद गए.
पीएम मोदी की वजह से कश्मीर जा सके राहुलः आज कांग्रेस के लोग बोलते हैं कि राहुल गांधी कश्मीर से कन्याकुमारी तक पदयात्रा कर रहे हैं. आज राहुल गांधी बैखौफ होकर कश्मीर जा रहे हैं लेकिन इनके बाप-दादा जो देश के प्रधानमंत्री रहे वे कभी कश्मीर नहीं जा सके. उनके अंदर हिम्मत ही नहीं हुई कि वे कश्मीर में बैखौफ घूम सके. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से राहुल कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक पैदल ही जा रहे हैं.
मजदूरों की मौत पर उठायी आवाज तो कर दिया मुकदमाः धनबाद में कोयला के अवैध खनन के दौरान मजदूरों की मौत होती रही. यहां सबसे ज्यादा गिरिडीह के मजदूर मारे गए और जब भी इस बात को विधानसभा में उठाया तो हेमंत सोरेन ने मुकदमा करवा दिया.
लूटने के लिए सत्ता में आए हैं गिरिडीह विधायकः गिरिडीह विधायक पर भी ढुल्लू महतो ने हमला बोला. कहा कि यहां के विधायक गलत का सहयोग देते हैं. कहा कि यहां के विधायक लूटने के लिए सत्ता में आए हैं. आरोप लगाया कि जमीन की घेराबंदी में मुख्यमंत्री और विधायक मिले हुए हैं. यह भी कहा कि सरकार, हेमंत सोरेन, स्थानीय विधायक का विरोध करना जरुरी है. ढुल्लू महतो गिरिडीह के माथाडीह पहुंचे थे. यहां कंबल बांटा इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दूबे भी साथ में थे.
ये भी पढ़ेंः
भाग क्यों रहे हैं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सही हैं तो ईडी का सामना करेंः विधायक ढुल्लू महतो
विधायक ढुल्लू महतो ने पूर्व एसएसपी संजीव कुमार लगाए कई आरोप, कहा- कार्यकाल की हो सीबीआई और ईडी जांच
भाजपा विधायक ढुल्लू महतो ने कहा- दे दूंगा विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा, जानिए क्यों