गिरिडीह: ताराटांड़ थाना क्षेत्र के पिंडरिया गांव में एक 14 वर्षीय छात्रा की निर्मम हत्या कर दी गई है. छात्रा का शव उसके घर से लगभग 300 मीटर दूरी पर मिला है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
सोमवार की सुबह छात्रा का शव घर के पास मिला. जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर एसडीपीओ जीतबाहन उरांव और थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
इस दौरान छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी बेटी रात में घर के अंदर ही पढ़ रही थी. बेटी कब निकली और उसकी हत्या किसने की, यह जानकारी उन्हें नहीं है. इधर, एसडीपीओ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.