गिरिडीह: जिले की ग्रामीण सड़कों का जीर्णोद्धार होगा, छह महीने के अंदर सभी ग्रामीण जर्जर सड़कों की तस्वीर बदलेगी. अब इस दिशा में काम हो रहा है. 10-15 साल की पुरानी सड़कें जिसे कोई देखने वाला नहीं था, उसे चिन्हित करके डीपीआर तैयार किया गया है. दिसंबर से जनवरी तक सभी सड़कें चकाचक होंगी. ये बातें झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम ने गिरिडीह के परिषद भवन में पत्रकारों से बात करने के दौरान कही.
उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड के बीडीओ को टास्क दिया गया है कि मनरेगा में नियमानुसार काम होना चाहिए. सरकार की योजनाओं का जनता को लाभ मिलना चाहिए. लगभग 4 हजार आवास का कार्य पेंडिंग है जिसको एक महीना के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया गया है. वहीं जनसुनवाई में भारती चलकरी में निर्माणाधीन पुल के गार्डवाल धंस जाने की मिली शिकायत पर उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
इससे पहले मंगलवार को वो गिरिडीह जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां मंत्री आलमगीर आलम ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं. इस दौरान 82 लोगों ने रजिस्ट्रेशन के साथ आवेदन दिया, जबकि 7 से 8 लोगों ने समस्याओं से संबंधित सीधा आवेदन सौंपा. लगभग 90 लोगों के आवेदन जनसुनवाई कार्यक्रम में जमा हुए.
फरियादियों ने सबसे ज्यादा जमीन म्यूटेशन से संबंधित समस्याओं का आवेदन सौंपा. इसके अलावा लोगों ने ग्रामीण सड़क निर्माण, पानी और प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने समेत अन्य समस्याओं का ज्ञापन दिया. सप्ताह दिन के अंदर इन सभी समस्याओं के निदान का भरोसा मंत्री ने फरियादियों को दिया. इस जनसुनवाई में जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह, कार्यकारी जिलाध्यक्ष सतीश केडिया, प्रदेश सचिव नरेश वर्मा, अजय सिन्हा मंटू, उपेंद्र सिंह, शकील अख्तर अंसारी, जिला उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, मंजू कुमारी, यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मो हसनैन अली, नगर अध्यक्ष सद्दाम हुसैन, ऋषिकेश मिश्रा, बरुण कुमार समेत कई कांग्रेसी मौजूद थे.