गिरिडीह: जिले में प्रवासी मजदूरों के आगमन का सिलसिला जारी है. बगोदर प्रखंड के तिरला पंचायत और आसपास के सैकड़ों मजदूर 3 बस पर सवार होकर बगोदर पहुंचे. यहां पहुंचते ही सभी मजदूरों का थर्मल स्क्रीनिंग की गई. उसके बाद प्रवासी मजदूरों के लिए व्यवसायिक संघ के लगाए गए भोजनालय कैंपों में सभी को खाना खिलाया गया.
इस मौके पर यहां एसडीएम राम कुमार मंडल, एसडीपीओ विनोद कुमार महतो, बीडीओ रविंद्र कुमार, सीओ आशुतोष कुमार ओझा, थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह आदि भी मौजूद थे. इस दौरान अधिकारियों ने व्यवसायिक संघ के के तत्वाधान में आयोजित निःशुल्क भोजनालय शिविर की तारीफ की.
ये भी पढ़ें-रांचीः अग्निशमन मुख्यालय में लगी आग, कॉन्फ्रेंस रूम को नुकसान, शॉर्ट सर्किट से लगी आग
व्यवसायी प्रकाश उर्फ गुड्डू ने बताया कि बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने शुक्रवार को भोजनालय शिविर का उद्घाटन किया और इस दौरान पांच सौ प्रवासी मजदूरों को भोजन कराया जा चुका है. ये शिविर दस दिनों तक जारी रहेगा. जिसमें प्रवासी मजदूरों को भोजन कराया जायेगा.