गिरिडीहः जिले के बिरनी थाना क्षेत्र में स्कूल में क्वॉरेंटाइन प्रवासी मजदूरों के साथ मनचले युवकों द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है. मारपीट की घटना से डरे- सहमे 28 प्रवासी मजदूरों ने क्वॉरेंटाइन सेंटर छोड़कर घर चले गए. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि बिरनी थाना क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय भरकटटा में क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले प्रवासी मजदूरों के साथ मनचलों द्वारा मारपीट की गई है.
मजदूरों के साथ मारपीट की घटना के बाद 28 मजदूर आधी रात में ही अपना अपना घर चले गये. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुरेश कुमार मंडल दल- बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की पड़ताल की और आरोपी युवक की गिरफ्तारी में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ेंः रेलवे बोर्ड ने जारी की 100 जोड़ी ट्रेनों की लिस्ट, झारखंड के लिए कुछ भी नहीं
बताया जाता है कि मारपीट करने वाले मनचले स्कूल में मजदूरों के रुकने को लेकर गुस्सा में था. मनचलों ने प्रवासी मजदूरों के साथ मारपीट की है.