ETV Bharat / state

गिरिडीहः मुंबई के धारावी से लौटे प्रवासी मजदूर की मौत, गांव में भय का माहौल - Death of migrant worker returned from Mumbai

मुंबई से गिरिडीह लौटे एक मजदूर की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि मृतक को शुगर और फेफड़े की बीमारी थी. वहीं गांववालों में दहशत का माहौल है.

Migrant worker dies in Giridih
गिरिडीह में प्रवासी मजदूर की मौत
author img

By

Published : May 17, 2020, 8:59 AM IST

गिरिडीह: मुंबई के धारावी रोशनाटुंडा से लौटे एक प्रवासी मजदूर की शुक्रवार को संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. कोरोना संक्रमण काल में रेडजोन से लौटे प्रवासी मजदूर की मौत से गांव के लोग घबराए हुए है. बता दें कि मृतक मुंबई के धारावी में रहकर मजदूरी का काम करता था. वहीं, शुक्रवार की रात प्रवासी मजदूरों के साथ मुंबई से बस से लौट रहा था.

बताया जा रहा है कि घर पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई थी, लेकिन उसके घरवालों का कहना है कि घर लौटने के कुछ घंटे बाद उसकी मौत हुई है. परिजनों का कहना है कि मृतक शुगर और फेफड़े की बीमारी से ग्रसित था. मुंबई में इसका इलाज चल रहा था. प्रवासी मजदूर की मौत से गांववालों में भय का माहौल है. जिसके बाद गांववालों ने इसकी खबर स्थानीय प्रशासन को दे दी है, लेकिन अभी तक कोई भी स्थानीय अधिकारी इसकी जांच करने गांव नहीं पहुंचा.

ये भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन का दावा, झारखंड का कोई भी प्रवासी मजदूर अब वापस पैदल नहीं लौटेगा

इस संबंध में डुमरी बीडीओ सोमनाथ बंकिरा ने बताया कि परिजनों ने मृतक को शुगर और फेफड़े में पानी होने की बात कही थी. परिजनों के जरिए इलाज के कागजात प्रस्तुत किए गए हैं. वहीं, कागजों की जांच के बाद चिकित्सकों के जरिए पुष्टि होने पर घरवालों ने शव को दफनाने की बात कही. मृतक के घर में चार परिवार हैं, सभी की जांच की जाएगी.

गिरिडीह: मुंबई के धारावी रोशनाटुंडा से लौटे एक प्रवासी मजदूर की शुक्रवार को संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. कोरोना संक्रमण काल में रेडजोन से लौटे प्रवासी मजदूर की मौत से गांव के लोग घबराए हुए है. बता दें कि मृतक मुंबई के धारावी में रहकर मजदूरी का काम करता था. वहीं, शुक्रवार की रात प्रवासी मजदूरों के साथ मुंबई से बस से लौट रहा था.

बताया जा रहा है कि घर पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई थी, लेकिन उसके घरवालों का कहना है कि घर लौटने के कुछ घंटे बाद उसकी मौत हुई है. परिजनों का कहना है कि मृतक शुगर और फेफड़े की बीमारी से ग्रसित था. मुंबई में इसका इलाज चल रहा था. प्रवासी मजदूर की मौत से गांववालों में भय का माहौल है. जिसके बाद गांववालों ने इसकी खबर स्थानीय प्रशासन को दे दी है, लेकिन अभी तक कोई भी स्थानीय अधिकारी इसकी जांच करने गांव नहीं पहुंचा.

ये भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन का दावा, झारखंड का कोई भी प्रवासी मजदूर अब वापस पैदल नहीं लौटेगा

इस संबंध में डुमरी बीडीओ सोमनाथ बंकिरा ने बताया कि परिजनों ने मृतक को शुगर और फेफड़े में पानी होने की बात कही थी. परिजनों के जरिए इलाज के कागजात प्रस्तुत किए गए हैं. वहीं, कागजों की जांच के बाद चिकित्सकों के जरिए पुष्टि होने पर घरवालों ने शव को दफनाने की बात कही. मृतक के घर में चार परिवार हैं, सभी की जांच की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.