ETV Bharat / state

मेरी माटी मेरा देश के नारे से गूंजा गिरिडीह शहर, उत्कृष्ट विद्यालय की छात्राओं ने दिखाया देशभक्ति का जज्बा - गिरिडीह समाचार

मेरी माटी मेरा देश पर गिरिडीह में कार्यक्रम आयोजित हुआ. स्कूली बच्चियों ने रैली निकाली. इसके साथ ही भाषण, नाटक, नृत्य, गीत के माध्यम से देशभक्ति का जज्बा भी दिखाया.

Meri Maati Mera Desh program organized in excellent school
Meri Maati Mera Desh program organized in excellent school
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 29, 2023, 7:14 PM IST

Updated : Sep 29, 2023, 7:40 PM IST

मेरी माटी मेरा देश के नारे से गूंजा गिरिडीह शहर

गिरिडीह: जिले के उत्कृष्ट विद्यालय सर जेसी बालिका उच्च विद्यालय में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सबसे पहले विद्यालय की छात्राओं ने एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत अलग-अलग संस्कृति और वेशभूषा के साथ एकीकृत भारत की तस्वीर लेकर शहर का भ्रमण किया. इस दौरान बच्चियों द्वारा मेरा देश मेरी शान, मेरा देश मेरी जान, मेरा देश मेरा अभिमान जैसे नारे लगाए. यहां के बाद विद्यालय रंगमंच पर वीरगाथा पर आधारित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ विद्यालय के प्राचार्य मुन्ना प्रसाद कुशवाहा, शिक्षक अख्तर अंसारी, संध्या संथालिया ने संयुक्त रूप से किया.

ये भी पढ़ें: गिरिडीह में तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी आयोजित, डीसी ने दी डिजिटल डिटॉक्स अपनाने की सलाह

शहादत को दी गई श्रद्धांजलि: कार्यक्रम में छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य किया इसके साथ ही दिल तक उतरने वाली कविताएं और गीत गाकर वीरों की शहादत को श्रद्धांजलि दी. यहां नाटक का भी मंचन हुआ, तो भारत के वीर सपूतों के सम्मान में उनके स्वाभिमान को बढ़ाने में एक से बढ़कर एक भाषणों के साथ विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम को बहुत ही आकर्षक बना दिया. विद्यार्थियों के द्वारा वीरता पर आधारित रंगोली और पोस्टर्स भी बनाये जिसकी प्रदर्शनी भी की गई.

क्या कहा वक्ताओं ने: मौके पर प्राचार्य मुन्ना कुशवाहा ने कहा कि यह माटी पावन हैं. इस माटी ने एक से एक वीर वीरांगनाओं को जन्म देकर इस देश को विश्व रंगमंच पर स्थापित करने का काम किया हैं. मेरी माटी मेरा देश जैसे कार्यक्रम के संदेश आज की नई पीढ़ी के लिए बहुत ही प्रासंगिक हैं. इस कार्यक्रम को शिक्षक मोहम्मद अख्तर अंसारी ने भी सम्बोधित किया. यहां शिक्षक राजेंद्र प्रसाद ने देशभक्ति गीत पर बच्चियों को झुमाया.

कार्यक्रम का संचालन हिंदी की शिक्षिका अनीता मिश्रा ने किया. जबकि कार्यक्रम का संयोजन शिक्षिका संध्या संथलीय और शिक्षक राकेश कुमार सिंह कर रहे थे. मौके पर नाजिया शाहीन, सीमा अख्तर, अमरेश कुमार, इंद्रदेव साव, मिथिलेश कुमार वर्मा, समीर सोरेन, कुसुम कुमारी, कृष्ण प्रिया सहित पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित था.

मेरी माटी मेरा देश के नारे से गूंजा गिरिडीह शहर

गिरिडीह: जिले के उत्कृष्ट विद्यालय सर जेसी बालिका उच्च विद्यालय में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सबसे पहले विद्यालय की छात्राओं ने एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत अलग-अलग संस्कृति और वेशभूषा के साथ एकीकृत भारत की तस्वीर लेकर शहर का भ्रमण किया. इस दौरान बच्चियों द्वारा मेरा देश मेरी शान, मेरा देश मेरी जान, मेरा देश मेरा अभिमान जैसे नारे लगाए. यहां के बाद विद्यालय रंगमंच पर वीरगाथा पर आधारित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ विद्यालय के प्राचार्य मुन्ना प्रसाद कुशवाहा, शिक्षक अख्तर अंसारी, संध्या संथालिया ने संयुक्त रूप से किया.

ये भी पढ़ें: गिरिडीह में तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी आयोजित, डीसी ने दी डिजिटल डिटॉक्स अपनाने की सलाह

शहादत को दी गई श्रद्धांजलि: कार्यक्रम में छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य किया इसके साथ ही दिल तक उतरने वाली कविताएं और गीत गाकर वीरों की शहादत को श्रद्धांजलि दी. यहां नाटक का भी मंचन हुआ, तो भारत के वीर सपूतों के सम्मान में उनके स्वाभिमान को बढ़ाने में एक से बढ़कर एक भाषणों के साथ विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम को बहुत ही आकर्षक बना दिया. विद्यार्थियों के द्वारा वीरता पर आधारित रंगोली और पोस्टर्स भी बनाये जिसकी प्रदर्शनी भी की गई.

क्या कहा वक्ताओं ने: मौके पर प्राचार्य मुन्ना कुशवाहा ने कहा कि यह माटी पावन हैं. इस माटी ने एक से एक वीर वीरांगनाओं को जन्म देकर इस देश को विश्व रंगमंच पर स्थापित करने का काम किया हैं. मेरी माटी मेरा देश जैसे कार्यक्रम के संदेश आज की नई पीढ़ी के लिए बहुत ही प्रासंगिक हैं. इस कार्यक्रम को शिक्षक मोहम्मद अख्तर अंसारी ने भी सम्बोधित किया. यहां शिक्षक राजेंद्र प्रसाद ने देशभक्ति गीत पर बच्चियों को झुमाया.

कार्यक्रम का संचालन हिंदी की शिक्षिका अनीता मिश्रा ने किया. जबकि कार्यक्रम का संयोजन शिक्षिका संध्या संथलीय और शिक्षक राकेश कुमार सिंह कर रहे थे. मौके पर नाजिया शाहीन, सीमा अख्तर, अमरेश कुमार, इंद्रदेव साव, मिथिलेश कुमार वर्मा, समीर सोरेन, कुसुम कुमारी, कृष्ण प्रिया सहित पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित था.

Last Updated : Sep 29, 2023, 7:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.