गिरिडीहः कोविड-19 के बचाव और रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को नगर भवन में उपायुक्त की अध्यक्षता में जिले के सभी पदाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान कोविड-19 के बढ़ते प्रसार को नियंत्रित करने तथा रोकने हेतु कई मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई.
अलग-अलग जोन में बांटा गया जिला
इस दौरान उपायुक्त की ओर से बताया गया कि जिले में कोविड-19 को नियंत्रित करने के लिए कंटेनमेंट प्लान लागू किया गया है. जिसके अनुसार पूरे जिले को अलग-अलग जोन में बांटा गया है और अधिकारियों और कर्मियों को प्रतिनियुक्त कर प्रत्येक घर में रहने वाले व्यक्तियों का सर्वे किया जा रहा है. सहिया, सेविका, सहायिका स्वास्थ्य कर्मी आदि अपनी परवाह किए बिना कोविड-19 को रोकने हेतु कार्य कर रही है. इसलिए आप सभी उनका पूरा सहयोग करें.
लॉकडाउन का हो अनुपालन
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि योजनाबद्ध तरीके से जिले में सख्ती से लॉकडाउन का अनुपालन कराएं. जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रह रहें लोगों को लॉकडाउन और कोविड-19 से बचने हेतु विभिन्न उपायों से अवगत कराएं. लोगों को इसके प्रति जागरूक करें. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें. जिले, प्रखंड और पंचायत स्तर पर माइकिंग के जरिए लोगों को जागरूक करें कि वे लॉकडाउन का अनुपालन करें, अपने घरों में रहें और सामाजिक दूरी बनाए रखें. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर किसी गांव में कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो उस गांव को सील कर दिया जाएगा. पूरे गांव में सेनेटाइज का कार्य किया जाएगा. ताकि इस संक्रमण को नियंत्रित किया जा सकें. सेविका, सहायिका तथा सहिया घर घर जाकर सर्वे करेंगी.
घर घर उपलब्ध कराएं खाद्य सामग्री
बैठक में उपायुक्त की ओर से बताया गया कि जिले में खाद्य सामग्री की कोई कमी नहीं है. भरपूर मात्रा में खाद्य सामग्री उपलब्ध है. जिलेवासियों को होम डिलीवरी की सुविधा मुहैया कराया जा रहा है और जिस गांव में कोरोना संक्रमित मरीज पाया जाते हैं. उस गांव में विशेष रूप से सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए सेविका, सहायिका की ओर से खाद्य सामग्री और दवा आदि डोर टू डोर उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र खुले रहेंगे. पोषाहार और टीएचआर का 15-15 दिनों का पैकेट्स तैयार कर सेविका, सहायिका की ओर से घर-घर उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अलावा राशन कार्ड से अनाज का वितरण किया जा रहा है. लाभुक को अप्रैल में 10 किग्रा अनाज एक रुपए प्रति किलो मिलेगा और मई में लाभुक प्रति यूनिट 10 किग्रा अनाज निशुल्क मिलेगा तथा जून में 5 किग्रा एक रुपए की दर से तथा 5 किग्रा मुफ्त मिलेगा. इसके साथ ही प्रत्येक जन वितरण प्रणाली के लिए निगरानी समिति का गठन किया गया है. जिसमें मुखिया, शिक्षक, सेविका, वार्ड सदस्य है जो अपनी निगरानी में ही अनाज का वितरण करेंगे.
सड़क पर बेवजह घूम रहे लोगों पर सख्त कार्रवाई करें- पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को देखते हुए देशव्यापी लॉकडाउन किया गया और जिले में धारा 144 लागू किया गया. जिले में आपदा प्रबंधन अधिनियम लागू है और लॉकडाउन का काफी सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सोशल साइट फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर निगरानी रखी जा रही है. सोशल साइट पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने तथा आपत्तिजनक पोस्ट करने पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा लॉकडाउन का अनुपालन कराने हेतु फ्लैग मार्च भी किया जा रहा है.