गिरिडीहः कोविड 19 के खिलाफ चल रहे अभियान को गिरिडीह जिला प्रशासन द्वारा पूरी गति दी गयी है. क्वारेंटाइन में रखे गए संदिग्धों के स्वास्थ्य पर पूरी निगरानी रखी जा रही है. वहीं आइसोलेशन में रखे गए संदिग्धों के स्वास्थ्य पर भी निगाह रखी जा रही है. अभी तक जिले के 32 लोगों की जांच रिपोर्ट आ चुकी है. सभी रिपोर्ट नेगेटिव हैं.
इस बीच गिरिडीह के डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि अभी प्रत्येक दिन 10 से 12 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. अब इसकी संख्या बढ़ायी जाएगी. इसे लेकर स्वास्थ्यकर्मियों को दिशा निर्देश दिया गया है.
अस्पताल को किया गया सेनेटाइज्ड
इधर डीसी के निर्देश पर जीटी रोड में अवस्थित व कोविड 19 अस्पताल के लिए नामित मीणा जनरल अस्पताल को डुमरी कृषि विभाग द्वारा सेनेटाइज्ड किया गया. डुमरी के क्वारेंटाइन सेंटर को भी सेनिटाइज्ड किया गया.