ETV Bharat / state

गिरिडीहः शादी कर यूपी गयी लड़की का नहीं मिल रहा सुराग, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - गिरिडीह की विवाहित लड़की उप्र से लापता

गिरिडीह के पहरीडीह निवासी इसराइल अंसारी की बेटी उप्र से काफी समय से लापता है. इसराइल अंसारी बिजनौर में अब्दुल समद के बेटे मो. शादाब हुसैन के साथ अपनी बेटी की शादी की थी. युवती के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या की शंका जताई है.

विवाहिता लापता
विवाहिता लापता
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 3:43 AM IST

गिरिडीहः जिले के गांडेय थाना क्षेत्र से उत्तर प्रदेश शादी कर गयी एक विवाहिता का कोई पता नहीं मिलने से परिजन काफी परेशान हैं. युवती के परिजनों ने शक के आधार पर गांडेय थाना में आवेदन देकर मामले की जांच पड़ताल की मांग की है. युवती के परिजनों ने उसके ससुराल वालों पर हत्या की शंका जाहिर करते हुए थाने में मामला दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है.

एक साल पूर्व हुई थी शादी

जानकारी के अनुसार पहरीडीह निवासी इसराइल अंसारी ने एक साल पहले गरीबी के कारण अपनी बेटी लाल बानो की शादी उत्तर प्रदेश के बिजनौर के नजीबाबाद थाने के सोहानपुर निवासी अब्दुल समद के बेटे मो. शादाब हुसैन के साथ की थी. शादाब के एक भाई की शादी पूर्व में ही फुलजोरी निवासी गोला मियां की बेटी अफसाना के साथ हुई थी. अफसाना एवं गोला मियां के कहने पर ही इसराइल अंसारी ने विश्वास जताते हुए अपनी बेटी की शादी शादाब से कर दी.

शादी के बाद लाल बानो अपने ससुराल बिजनौर चली गई. शुरुआती दौर में लाल बानो अपने परिजनों से फोन पर बात चीत करती थी. मगर परिजनों ने बताया कि बीते चार माह से उनकी बात बेटी के साथ नहीं हो रही थी.

अंतिम बार मार्च 2020 में उनकी बेटी ने फोन पर बात की थी और परिजनों को बताया था कि ससुराल वाले उसे दिल्ली लेकर जा रहे हैं. इसके बाद इसराइल अंसारी ने कई बार अपनी बेटी और उसके ससुराल वालों से बात करने का प्रयास किया मगर बात नहीं हो पाई.

17 अगस्त को मृत्यु होने की दी गयी खबर

इसराइल मियां ने बताया कि 17 अगस्त को गोला मियां की बेटी अफसाना ने बिजनौर से फोन कर बताया कि लाल बानो की मृत्यु हो गयी.

घर वालों को खबर नहीं दिए जाने की बात पूछने पर अफसाना ने कुछ नहीं बोला और फोन काट दिया. जिसके बाद लाल बानो के परिजनों ने उसके सुसराल वालों से संपर्क करने का प्रयास किया मगर किसी ने फोन नहीं उठाया. तब जाकर इसराइल मियां ने किसी अनहोनी की आशंका जाहिर करते हुए लाल बानो के पति, सास, ससुर, देवर एवं ननद पर हत्या कर देने या बेचने का आरोप लगाते हुए गांडेय थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.

गलत नाम बताकर कराई गई थी शादी

इस संबंध में लाल बानो के पिता इसराइल अंसारी ने बताया कि शादी के समय लड़के का गलत नाम बताकर शादी कराई गई थी, जबकि बाद में जांच पड़ताल करने पर लड़का का नाम अलग पता चला है.

यह भी पढ़ेंः PLFI संगठन से जुड़े 5 अपराधी गिरफ्तार, हथियार और कारतूस बरामद

उन्होंने कहा कि फुलजोरी निवासी गोला मियां की बेटी अफसाना की शादी तीन वर्ष पूर्व बिजनौर में हुई थी. उन्हीं लोगों के विश्वास में आकर उन्होंने अपनी बेटी की शादी अफसाना के देवर से की थी. मगर अचानक अफसाना ने फोन कर उनकी बेटी की मृत्यु होने की सूचना दी. इसराइल मियां ने अपनी बेटी को बेच देने या हत्या करने का आरोप उसके ससुराल वालों पर लगाया है.

गिरिडीहः जिले के गांडेय थाना क्षेत्र से उत्तर प्रदेश शादी कर गयी एक विवाहिता का कोई पता नहीं मिलने से परिजन काफी परेशान हैं. युवती के परिजनों ने शक के आधार पर गांडेय थाना में आवेदन देकर मामले की जांच पड़ताल की मांग की है. युवती के परिजनों ने उसके ससुराल वालों पर हत्या की शंका जाहिर करते हुए थाने में मामला दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है.

एक साल पूर्व हुई थी शादी

जानकारी के अनुसार पहरीडीह निवासी इसराइल अंसारी ने एक साल पहले गरीबी के कारण अपनी बेटी लाल बानो की शादी उत्तर प्रदेश के बिजनौर के नजीबाबाद थाने के सोहानपुर निवासी अब्दुल समद के बेटे मो. शादाब हुसैन के साथ की थी. शादाब के एक भाई की शादी पूर्व में ही फुलजोरी निवासी गोला मियां की बेटी अफसाना के साथ हुई थी. अफसाना एवं गोला मियां के कहने पर ही इसराइल अंसारी ने विश्वास जताते हुए अपनी बेटी की शादी शादाब से कर दी.

शादी के बाद लाल बानो अपने ससुराल बिजनौर चली गई. शुरुआती दौर में लाल बानो अपने परिजनों से फोन पर बात चीत करती थी. मगर परिजनों ने बताया कि बीते चार माह से उनकी बात बेटी के साथ नहीं हो रही थी.

अंतिम बार मार्च 2020 में उनकी बेटी ने फोन पर बात की थी और परिजनों को बताया था कि ससुराल वाले उसे दिल्ली लेकर जा रहे हैं. इसके बाद इसराइल अंसारी ने कई बार अपनी बेटी और उसके ससुराल वालों से बात करने का प्रयास किया मगर बात नहीं हो पाई.

17 अगस्त को मृत्यु होने की दी गयी खबर

इसराइल मियां ने बताया कि 17 अगस्त को गोला मियां की बेटी अफसाना ने बिजनौर से फोन कर बताया कि लाल बानो की मृत्यु हो गयी.

घर वालों को खबर नहीं दिए जाने की बात पूछने पर अफसाना ने कुछ नहीं बोला और फोन काट दिया. जिसके बाद लाल बानो के परिजनों ने उसके सुसराल वालों से संपर्क करने का प्रयास किया मगर किसी ने फोन नहीं उठाया. तब जाकर इसराइल मियां ने किसी अनहोनी की आशंका जाहिर करते हुए लाल बानो के पति, सास, ससुर, देवर एवं ननद पर हत्या कर देने या बेचने का आरोप लगाते हुए गांडेय थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.

गलत नाम बताकर कराई गई थी शादी

इस संबंध में लाल बानो के पिता इसराइल अंसारी ने बताया कि शादी के समय लड़के का गलत नाम बताकर शादी कराई गई थी, जबकि बाद में जांच पड़ताल करने पर लड़का का नाम अलग पता चला है.

यह भी पढ़ेंः PLFI संगठन से जुड़े 5 अपराधी गिरफ्तार, हथियार और कारतूस बरामद

उन्होंने कहा कि फुलजोरी निवासी गोला मियां की बेटी अफसाना की शादी तीन वर्ष पूर्व बिजनौर में हुई थी. उन्हीं लोगों के विश्वास में आकर उन्होंने अपनी बेटी की शादी अफसाना के देवर से की थी. मगर अचानक अफसाना ने फोन कर उनकी बेटी की मृत्यु होने की सूचना दी. इसराइल मियां ने अपनी बेटी को बेच देने या हत्या करने का आरोप उसके ससुराल वालों पर लगाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.