ETV Bharat / state

बाइक चोर गिरोह पर कसता शिकंजा, चोरी की छह बाइक बरामद - अपराध जगत की खबरें

गिरिडीह जिला के बेंगाबाद पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के खिलाफ शिकंजा कसा है. इस कार्रवाई में चोरी की 6 बाइक बरामद की गई है. इस मामले में पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है.

many suspects arrested with 5 stolen bikes in giridih
चोरी की बाइक
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 7:18 PM IST

गांडेय,गिरिडीहः जिला के बेंगाबाद थाना की पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के विरुद्ध कार्रवाई की. जिसमें थाना क्षेत्र के अलग अलग स्थानों से चोरी की छह बाइक बरामद की गई है. पुलिस टीम की ओर से बाइक चोर गिरोह में शामिल होने की संदेह पर कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में भी लिया है. पुलिस टीम हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटाने में लगी हुई है.

पुलिस का कसता शिकंजा

हालांकि पुलिस टीम की ओर से अभी इस संबंध में कुछ भी स्पष्ट बताने से परहेज कर रही है. पुलिस के अनुसार कई अन्य स्थानों पर छापेमारी कर चोरी की अन्य बाइक बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं इस धंधे में शामिल लोगों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है.

दो दिन पूर्व बेंगाबाद पुलिस ने संदेह के आधार पर तीन युवकों को हिरासत में लिया था. पूछताछ के क्रम में उन लोगों की निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की गई. छापामारी में पुलिस को सफलता हाथ लगी और चोरी की गयी छह बाइक बरामद की गई.

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह: स्टेट बैंक के सीएसपी संचालक से 25 हजार की लूट, बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर वारदात को दिया अंजाम


इलाके में बढ़ी है बाइक चोरी की घटना

बीते कुछ महीने से बेंगाबाद थाना क्षेत्र से दर्जनों बाइक की चोरी की घटना घट चुकी है. बेंगाबाद मुख्य बाजार, छोटकी खरगडीहा बाजार समेत अन्य जगहों से लगातार बाइक की चोरी हो रही है. लगातार बाइक चोरी की वारदात के बाद पुलिस हरकत में आई. बाइक चोरी पर अंकुश लगाने और चोरों को पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती बन गया था. इसी दौरान पुलिस ने तीन कथित बाइक चोर को पकड़ा गया और पुलिस को सफलता मिली है.

गांडेय,गिरिडीहः जिला के बेंगाबाद थाना की पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के विरुद्ध कार्रवाई की. जिसमें थाना क्षेत्र के अलग अलग स्थानों से चोरी की छह बाइक बरामद की गई है. पुलिस टीम की ओर से बाइक चोर गिरोह में शामिल होने की संदेह पर कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में भी लिया है. पुलिस टीम हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटाने में लगी हुई है.

पुलिस का कसता शिकंजा

हालांकि पुलिस टीम की ओर से अभी इस संबंध में कुछ भी स्पष्ट बताने से परहेज कर रही है. पुलिस के अनुसार कई अन्य स्थानों पर छापेमारी कर चोरी की अन्य बाइक बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं इस धंधे में शामिल लोगों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है.

दो दिन पूर्व बेंगाबाद पुलिस ने संदेह के आधार पर तीन युवकों को हिरासत में लिया था. पूछताछ के क्रम में उन लोगों की निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की गई. छापामारी में पुलिस को सफलता हाथ लगी और चोरी की गयी छह बाइक बरामद की गई.

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह: स्टेट बैंक के सीएसपी संचालक से 25 हजार की लूट, बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर वारदात को दिया अंजाम


इलाके में बढ़ी है बाइक चोरी की घटना

बीते कुछ महीने से बेंगाबाद थाना क्षेत्र से दर्जनों बाइक की चोरी की घटना घट चुकी है. बेंगाबाद मुख्य बाजार, छोटकी खरगडीहा बाजार समेत अन्य जगहों से लगातार बाइक की चोरी हो रही है. लगातार बाइक चोरी की वारदात के बाद पुलिस हरकत में आई. बाइक चोरी पर अंकुश लगाने और चोरों को पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती बन गया था. इसी दौरान पुलिस ने तीन कथित बाइक चोर को पकड़ा गया और पुलिस को सफलता मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.