ETV Bharat / state

Rampage of Criminals : गार्ड को बंधक बनाकर अपराधियों ने लूट लिया ट्रांसफार्मर, दो घंटे तक मचाता रहा उत्पात - गिरिडीह न्यूज

गिरिडीह में अपराधियों ने तांडव मचाया है. यहां सीसीएल के चानक पर हमला बोलकर तैनात गार्ड को बंधक बनाया. इसके बाद ट्रांसफार्मर को तोड़कर क्वाइल समेत अन्य सामानों की लूट कर ली.

Etv Bharat
घटनास्थल की तस्वीर
author img

By

Published : Mar 15, 2023, 11:50 AM IST

गिरिडीह: कोयलांचल क्षेत्र में अपराधियों ने तांडव मचाया है. यहां अपराधियों ने सीसीएल के वाटर पीट (चानक) पर हमला बोलकर न सिर्फ यहां तैनात दो गार्डों को पीटा बल्कि दोनों को बंधक बनाकर ट्रांसफार्मर के केबुल, क्वाइल समेत कई सामानों की लूट कर ली. यह घटना मुफ्फसिल थाना इलाके के जोकटियाबाद की है. घटना की जानकारी के बाद पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- गिरिडीह: सरिया में ट्रांसपोर्ट कारोबारी के घर डकैती, परिजनों को बंधक बनाकर लूट लिए 6 लाख की संपत्ति

घटना को लेकर गार्ड दशरथ यादव ने बताया कि वह और कामता पांडेय के रात्रि पाली की ड्यूटी पर तैनात थे. रात लगभग 12-12:30 के बीच मुंह ढकें अपराधी पहुंचे और दरवाजा को खोलने की बात कहने लगे. वे लोग पीट के कमरे का दरवाजा खोलने को तैयार नहीं हुए तो अपराधियों ने कमरे की खिड़की को तोड़ दी. सभी अंदर दाखिल हुए और दोनों के साथ मारपीट की गई. मारपीट के बाद दोनों को मोटर के पास सटाकर बांध दिया गया. इसके बाद दोनों के मुंह को गमछा से ढंक दिया और लूटपाट शुरू कर दी.

काला गमछा से मुंह ढंके हुए थे अपराधी: दशरथ यादव ने बताया कि अपराधियों की संख्या 20 से 25 की थी. सभी ने मुंह को काला गमछे से ढंक रखा था. सभी बात बात पर गाली बक रहे थे. यह भी बताया कि अपराधियों के पास रिवाल्वर, भाला, डंडा था. अपराधियों ने दोनों गार्ड के मोबाइल को लेकर बैट्री को भी खोल दिया. यह धमकी दी कि इस घटना की जानकारी कहीं दी तो जान से मारकर फेंक दिया जाएगा. कहा का अपराधी लगभग दो घंटे तक यहां उत्पात मचाते रहे. बाद में जब सीसीएल सुरक्षा विभाग की गश्ती दल पहुंची. हालांकि उससे पहले ही अपराधी जा चुके थे. सीसीएल सुरक्षा विभाग ने इसकी सूचना मुफ्फसिल पुलिस को दी और पुलिस पहुंची.

बनियाडीह मुख्य मार्ग के बगल में है चानक: यहां बता दें कि यह चानक बनियाडीह मुख्य मार्ग के बगल अवस्थित है. चानक से मुफ्फसिल थाना की दूरी लगभग डेढ़ किमी है. यह इलाका पहले से अपराधियों के सॉफ्ट टारगेट में रहा है. यहां पूर्व में सड़क लूट की घटना घट चुकी है. कुछ वर्ष पूर्व इसी क्षेत्र में सीसीएल के सुरक्षा निरीक्षक की हत्या अपराधियों ने कर दी थी. अभी हाल के दिनों में यह इलाका शांत था लेकिन रात की इस घटना को अंजाम देकर अपराधियों ने पुलिस को चुनौती दी है. यहां यह भी बता दें कि जिस चानक पर हमला बोला गया है वहीं से पेयजलापूर्ति की आपूर्ति बनियाडीह के क्षेत्र में होती है.

गिरिडीह: कोयलांचल क्षेत्र में अपराधियों ने तांडव मचाया है. यहां अपराधियों ने सीसीएल के वाटर पीट (चानक) पर हमला बोलकर न सिर्फ यहां तैनात दो गार्डों को पीटा बल्कि दोनों को बंधक बनाकर ट्रांसफार्मर के केबुल, क्वाइल समेत कई सामानों की लूट कर ली. यह घटना मुफ्फसिल थाना इलाके के जोकटियाबाद की है. घटना की जानकारी के बाद पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- गिरिडीह: सरिया में ट्रांसपोर्ट कारोबारी के घर डकैती, परिजनों को बंधक बनाकर लूट लिए 6 लाख की संपत्ति

घटना को लेकर गार्ड दशरथ यादव ने बताया कि वह और कामता पांडेय के रात्रि पाली की ड्यूटी पर तैनात थे. रात लगभग 12-12:30 के बीच मुंह ढकें अपराधी पहुंचे और दरवाजा को खोलने की बात कहने लगे. वे लोग पीट के कमरे का दरवाजा खोलने को तैयार नहीं हुए तो अपराधियों ने कमरे की खिड़की को तोड़ दी. सभी अंदर दाखिल हुए और दोनों के साथ मारपीट की गई. मारपीट के बाद दोनों को मोटर के पास सटाकर बांध दिया गया. इसके बाद दोनों के मुंह को गमछा से ढंक दिया और लूटपाट शुरू कर दी.

काला गमछा से मुंह ढंके हुए थे अपराधी: दशरथ यादव ने बताया कि अपराधियों की संख्या 20 से 25 की थी. सभी ने मुंह को काला गमछे से ढंक रखा था. सभी बात बात पर गाली बक रहे थे. यह भी बताया कि अपराधियों के पास रिवाल्वर, भाला, डंडा था. अपराधियों ने दोनों गार्ड के मोबाइल को लेकर बैट्री को भी खोल दिया. यह धमकी दी कि इस घटना की जानकारी कहीं दी तो जान से मारकर फेंक दिया जाएगा. कहा का अपराधी लगभग दो घंटे तक यहां उत्पात मचाते रहे. बाद में जब सीसीएल सुरक्षा विभाग की गश्ती दल पहुंची. हालांकि उससे पहले ही अपराधी जा चुके थे. सीसीएल सुरक्षा विभाग ने इसकी सूचना मुफ्फसिल पुलिस को दी और पुलिस पहुंची.

बनियाडीह मुख्य मार्ग के बगल में है चानक: यहां बता दें कि यह चानक बनियाडीह मुख्य मार्ग के बगल अवस्थित है. चानक से मुफ्फसिल थाना की दूरी लगभग डेढ़ किमी है. यह इलाका पहले से अपराधियों के सॉफ्ट टारगेट में रहा है. यहां पूर्व में सड़क लूट की घटना घट चुकी है. कुछ वर्ष पूर्व इसी क्षेत्र में सीसीएल के सुरक्षा निरीक्षक की हत्या अपराधियों ने कर दी थी. अभी हाल के दिनों में यह इलाका शांत था लेकिन रात की इस घटना को अंजाम देकर अपराधियों ने पुलिस को चुनौती दी है. यहां यह भी बता दें कि जिस चानक पर हमला बोला गया है वहीं से पेयजलापूर्ति की आपूर्ति बनियाडीह के क्षेत्र में होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.