ETV Bharat / state

गिरिडीह में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने प्रशासन ने कमर कसी, गांवों में भी दौड़ रहे प्रचार वाहन - lockdown in india

झारखंड में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार तथा प्रशासन दिन रात कार्य कर रहा है. गिरिडीह में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए प्रशासन युद्धस्तर पर जुटा है.

कोरोना वायरस
कोरोना वायरस
author img

By

Published : Mar 27, 2020, 2:56 PM IST

गिरिडीहः कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में दिख रहा है. एक ओर लॉकडाउन का पालन कराने को लेकर पुलिस द्वारा जहां रोड पर पहरा दिया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए गांवों में प्रचार गाड़ियों को दौड़ाया जा रहा है.

बगोदर, गिरिडीह में लॉकडाउन का अनुपालन कराने को लेकर बगोदर पुलिस प्रशासन द्वारा रोड पर पहरा दिया जा रहा है, जबकि पंचायतों में जागरूकता के लिए प्रचार गाड़ियां दौड़ रही हैं.

पुलिस प्रशासन द्वारा रोड पर चलने वाले लोगों व वाहन चालकों को घरों में रहने का निर्देश दिया जा रहा, जबकि बीडीओ के निर्देश पर पंचायत के प्रतिनिधियों द्वारा ग्रामीण इलाकों में कोरोना को लेकर आम लोगों को जागरूक करने के लिए प्रचार गाड़ियां दौड़ाई जा रही हैं.

खाद्य पदार्थों की कालाबाजारी करने वालों को जेल
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप पर नियंत्रण के लिए प्रदेश में किए गए लॉकडाउन के बाद खाद्य पदार्थों का कालाबाजारी और ऊंचे दामों पर बेचने का खेल भी शुरू हो गया है.

मगर ऐसे लोगों की खैर नहीं होने जा रही है. इसे लेकर प्रशासन गंभीर दिख रहा है. कालाबाजारी पर रोक लगाने एवं ऊंचे दामों पर खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वालों पर कार्रवाई किए जाने का निर्णय प्रशासन द्वारा लिया गया है.

यह भी पढ़ेंः कोरोना से बचाव: सीएम ने की हाई लेवल मीटिंग, सभी विभागों को दिया विशेष दिशा-निर्देश

इस निमित्त बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह की उपस्थिति में प्रशासन ने बैठक की. बैठक में एसडीएम राम कुमार मंडल, एसडीपीओ विनोद महतो, सीओ आशुतोष कुमार ओझा, थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

प्रशासन ने व्यवसायियों को आटा, चावल, चीनी, दाल, आलू आदि के रेट चार्ट दुकान के बाहर लगाने का निर्देश दिया है. ऐसा नहीं करने वालों पर भी की कार्रवाई की जाएगी.

साथ ही दवा व्यापारियों को भी अल्टीमेटम दिया गया कि मास्क और सैनिटाइजर की बिक्री उचित मूल्य पर करें. ऊंचे दामों पर बिक्री करने वाले दवा दुकान संचालको पर भी कार्रवाई की जाएगी.

गिरिडीहः कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में दिख रहा है. एक ओर लॉकडाउन का पालन कराने को लेकर पुलिस द्वारा जहां रोड पर पहरा दिया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए गांवों में प्रचार गाड़ियों को दौड़ाया जा रहा है.

बगोदर, गिरिडीह में लॉकडाउन का अनुपालन कराने को लेकर बगोदर पुलिस प्रशासन द्वारा रोड पर पहरा दिया जा रहा है, जबकि पंचायतों में जागरूकता के लिए प्रचार गाड़ियां दौड़ रही हैं.

पुलिस प्रशासन द्वारा रोड पर चलने वाले लोगों व वाहन चालकों को घरों में रहने का निर्देश दिया जा रहा, जबकि बीडीओ के निर्देश पर पंचायत के प्रतिनिधियों द्वारा ग्रामीण इलाकों में कोरोना को लेकर आम लोगों को जागरूक करने के लिए प्रचार गाड़ियां दौड़ाई जा रही हैं.

खाद्य पदार्थों की कालाबाजारी करने वालों को जेल
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप पर नियंत्रण के लिए प्रदेश में किए गए लॉकडाउन के बाद खाद्य पदार्थों का कालाबाजारी और ऊंचे दामों पर बेचने का खेल भी शुरू हो गया है.

मगर ऐसे लोगों की खैर नहीं होने जा रही है. इसे लेकर प्रशासन गंभीर दिख रहा है. कालाबाजारी पर रोक लगाने एवं ऊंचे दामों पर खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वालों पर कार्रवाई किए जाने का निर्णय प्रशासन द्वारा लिया गया है.

यह भी पढ़ेंः कोरोना से बचाव: सीएम ने की हाई लेवल मीटिंग, सभी विभागों को दिया विशेष दिशा-निर्देश

इस निमित्त बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह की उपस्थिति में प्रशासन ने बैठक की. बैठक में एसडीएम राम कुमार मंडल, एसडीपीओ विनोद महतो, सीओ आशुतोष कुमार ओझा, थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

प्रशासन ने व्यवसायियों को आटा, चावल, चीनी, दाल, आलू आदि के रेट चार्ट दुकान के बाहर लगाने का निर्देश दिया है. ऐसा नहीं करने वालों पर भी की कार्रवाई की जाएगी.

साथ ही दवा व्यापारियों को भी अल्टीमेटम दिया गया कि मास्क और सैनिटाइजर की बिक्री उचित मूल्य पर करें. ऊंचे दामों पर बिक्री करने वाले दवा दुकान संचालको पर भी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.