गिरिडीहः दवा दुकान की आड़ में नकली शराब बेची जा रही थी. यह काम काफी अरसे से चल रहा था. इसकी भनक उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार को लगने के बाद उत्पाद विभाग और पुलिस ने छापेमारी की है. टीम ने सरिया थाना इलाके के कोयरीडीह में छापा मारा है. यहां के रंजीत राम के दवा दुकान में छापा मारा गया और भारी मात्र में नकली विदेशी शराब की बरामदगी की गई.
ये भी पढ़ेंः Giridih Crime News: अर्धनिर्मित दो मंजिले मकान में चल रहा था अवैध कारोबार, भारी मात्रा में शराब और उपकरण बरामद
बताया जाता है कि दवा दुकान में नकली शराब रखने और उसे बेचने की जानकारी मिलते ही उत्पाद अधीक्षक ने एक टीम का गठन किया है. टीम का लीडर सहायक उपनिरीक्षक मनीष कुमार को बनाया गया. इसके बाद सरिया थाना प्रभारी संतोष कुमार मौर्य के साथ संयुक्त छापेमारी की गई. सबसे पहले रंजीत राम की दवा दुकान में छापा मारा गया. यहां भारी मात्रा में शराब मिली. यहां के बाद रंजीत के घर में भी छापेमारी की गई तो यहां से भी भारी मात्रा में शराब जब्त किया गया.
बेटा गिरफ्तार, पिता फरारः छापेमारी के क्रम में टीम ने रंजीत की खोज की लेकिन वह भागने में सफल रहा. हालांकि रंजीत के पुत्र सनी कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार सनी से टीम ने पूछताछ की है. पूछा गया है कि नकली शराब बनाने का काम वह खुद ही करता है या कोई उसे पहुंचाता है. बताया जाता है कि पूछताछ में सनी ने महत्वपूर्ण जानकारी दी है.
यहां बता दें कि सरिया और डुमरी के इस इलाके में नकली शराब बनाने और उसे खपाने का काम लगातार चल रहा है. कभी कभी छापेमारी होती है, कुछ लोग पकड़े जाते हैं लेकिन बड़े माफिया तक प्रशासन नहीं पहुंच पा रहा है.