गिरिडीह: भाकपा माले और वाम दलों के नेतृत्व में शनिवार को मानव श्रृंखला बनाकर नागरिकता संशोधन कानून, एनपीआर और एनआरसी का विरोध किया गया. इस दौरान भंडारीडीह में काफी संख्या में लोग जुटे. लोगों ने नागरिकता संशोधन अधिनियम को काला कानून बताया. कहा गया कि केंद्र सरकार जबरन कानून थोप रही है.
ये भी पढ़ें- CAA के खिलाफ भरी हुंकार, आनेवाले दिनों में होंगे देशव्यापी आंदोलन
भाकपा माले नेता राजेश यादव और राजेश सिन्हा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग जुटे. इस दौरान राजेश यादव ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से विवादित कानून लाया गया है. इस अधिनियम के माध्यम से भारत के संविधान के मूल अवधारणा पर हमला किया गया है. इस तरह की कोई भी कार्यवाई के बजाए देश की गिरती अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी का हल निकालने का प्रयास किया जाना चाहिए. राजेश सिन्हा ने कहा कि यह कानून भारत को तोड़ने की बात करता है.