डुमरी,गिरिडीहः डुमरी के टाइगर और विधायक जगरनाथ महतो नहीं रहे. उनके निधन के बाद अब उनकी धर्मपत्नी बेबी देवी को मंत्री बनाने की घोषणा सूबे के सीएम हेमंत सोरेन ने की हैं. मंत्री बनने के बाद बेबी देवी को विधायक की परीक्षा भी पास करनी है. इसके लिए वे इसी डुमरी विधानसभा सीट से वे चुनाव भी लड़ेंगी.
इसे भी पढे़ं- मंत्री बनाए जाने की घोषणा पर बोलीं स्वर्गीय जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी, पति के सपने को करूंगी पूरा
ऐसे में डुमरी विधानसभा क्षेत्र की जनता को उनसे काफी उम्मीदें हैं. लोगों को यह विश्वास है कि घर की जिम्मेदारी को बेहतर तरीके से संभाल चुकीं बेबी देवी मंत्री बनने के बाद अपने पद का निर्वाहन भी बेहतरीन तरीके से करेंगी. डुमरी के लोग यह भी कहते हैं कि उनके मंत्री बनने से उनके विधानसभा क्षेत्र का भी समुचित विकास होगा. जिन कामों को सबके चहेते टाइगर दा पूरा नहीं कर सके उन्हें उनकी पत्नी बेबी देवी जरूर पूरा करेंगी.
लोगों को काफी उम्मीदेंः ईटीवी भारत संवाददाता शशि जायसवाल ने जगरनाथ महतो के समर्थकों, विपक्ष के लोगों के साथ साथ डुमरी की जनता के मन को टटोलने का प्रयास किया. मृत्युंजय जायसवाल ने कहा कि लोगों को काफी उम्मीदें हैं. बेबी देवी लगातार क्षेत्र में दिख रही हैं और वह मंत्रालय भी बेहतरीन तरीके से चलाएंगी. खेमलाल महतो का कहना है कि शिक्षा मंत्री के गुजर जाने के बाद उनके अधूरे कामों को उनकी पत्नी मंत्री बनकर पूरा करेंगी.
डुमरी के लोगों को विश्वास है कि जिस तरह जगरनाथ महतो पूरे राज्य में लोग जानते थे उनके नक्शे कदम पर उनकी पत्नी चलकर विकास का काम करेंगी. झामुमो समर्थक राजकुमार पांडे का कहना है कि आज दिवंगत जगरनाथ महतो को सच्ची श्रद्धांजलि मिली है. उनकी धर्मपत्नी को मंत्री बनाने के लिए मुख्यमंत्री धन्यवाद के पात्र हैं. जनता के बीच खुशी की लहर है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता भी इसी तरह की मांग करती रही थी. इसके अलावा उप प्रमुख उपेंद्र महतो और कन्हैया विश्वकर्मा ने भी कहा कि जनता को उनसे काफी उम्मीदें हैं.
घोषणा करने में हुई देरीः वहीं भाजपा कार्यकर्ता सुरेंद्र कुमार का कहना है कि बेबी देवी को मंत्री पद देना स्वागतयोग्य कदम है लेकिन यह घोषणा काफी पहले होनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि वैसे झामुमो का झुकाव विशेष समुदाय की तरफ ज्यादा रहता है इसलिए हाजी हुसैन का निधन हुआ तो उनके पुत्र को तुरंत ही मंत्री बना दिया गया. लेकिन जगरनाथ महतो के मामले में देरी की गई. सुरेंद्र कुमार ने कहा कि वैसे बेबी देवी मंत्री बनेंगी तो लोगों की उम्मीद भी उनसे बढ़ेंगी.