गिरिडीहः डुमरी विधानसभा उपचुनाव सत्ताधारी इंडिया गठबंधन और एनडीए के लिए प्रतिष्ठा का सीट बन गया है. आज (रविवार) इस सीट पर प्रचार का अंतिम दिन है. प्रचार के अंतिम दिन इडिया गठबंधन और एनडीए के नेता अपने-अपने प्रत्याशियों को जीताने के लिए पूरी ताकत झोंकेंगे.
ये भी पढ़ेंः Dumri By Election:केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा- निजी स्वार्थ में डूबी है हेमंत सरकार, जनता कर रही है त्राहिमाम
सीएम करेंगे रोडशोः बता दें कि चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रोड शो करेंगे. यह रोड शो झारखंड कॉमर्स कॉलेज से निकलेगा. यहां से चिरैया मोड़ से कुलगो, कुलगो से सिमराडीह मोड़, डुमरी बाजार, इसरी बाजार, रांगामाटी होते हुए निमियाघाट तक सीएम हेमंत सोरेन जाएंगे. निमियाघाट से वापस सीएम का काफिला वापस झारखंड कॉमर्स कॉलेज पहुंचेगा. यह जानकारी झामुमो के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि इस रोड शो में प्रत्याशी बेबी देवी के साथ कई मंत्री भी रहेंगे. दूसरी तरफ आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो का कार्यक्रम नावाडीह में है. जहां वो लोगों से प्रत्याशी यशोदी देवी के समर्थन से वोटिंग की अपील करेंगे.
सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्थाः इधर सीएम के रोड शो को देखते हुए सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है. जगह जगह जवानों की तैनाती की गई. वहीं आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हो इसके लिए प्रशासन ने वीडियोग्राफी की व्यवस्था की है.
डोर-टू-डोर कैंपेन करेंगे प्रत्याशीः यहां बता दें कि डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान मंगलवार 5 सितंबर को होना है. ऐसे में प्रचार को शोर रविवार को थम जाएगा. इसके बाद उपचुनाव को लेकर प्रत्याशी डोर टू डोर कैंपेन करेंगे और अपने समर्थन में लोगों से मतदान की अपील करेंगे. उपचुनाव के परिणाम 8 सितंबर को आएंगे.