ETV Bharat / state

किस गिरोह ने किया जमीन कारोबारी शमशेर आलम का अपहरण, तीन दिनों बाद भी पुलिस की छह टीम खोजने में विफल - शमशेर आलम

तीन दिनों पूर्व दिनदहाड़े जिस जमीन कारोबारी का अपहरण हुआ है उसका सुराग लगाने के लिए गिरिडीह पुलिस दिन-रात एक किये हुए है. पड़ोसी जिला पुलिस की भी मदद ली जा रही है लेकिन कारोबारी का पता नहीं चल सका है. विधायक विनोद सिंह (MLA Vinod Singh) अपहृत शमशेर आलम के परिजनों से मुलाकात किया एवं घटना के संबंध में जानकारी ली है.

land trader Shamsher Alam kidnapped
land trader Shamsher Alam kidnapped
author img

By

Published : Nov 25, 2021, 10:08 PM IST

Updated : Nov 25, 2021, 10:35 PM IST

गिरिडीह: जमीन कारोबारी शमशेर आलम का अपहरण हुए तीन दिन बीत गए लेकिन कुछ सुराग नहीं मिल सका है. हालांकि शमशेर की बरामदगी के लिए जिला पुलिस कोई कसर नहीं छोड़ रही है. गिरिडीह एसपी अमित रेणू ने इस कांड के उद्भेदन के लिए विशेष टीम भी बनाया है. तीन डीएसपी, तीन इंस्पेक्टर के साथ साथ बगोदर, सरिया थाना प्रभारी की टीम को लगाया गया है. टेक्निकल टीम भी अलग से काम कर रही है. जिला पुलिस की टीम जिले के उन सम्भावित ठिकानों में भी खोज कर रही जहां पर अमूमन अपहृत को छिपाए जाने की आशंका है. इसके अलावा हजारीबाग, बोकारो जिले में भी खोजबीन हो रही है. बगोदर से बोकारो तक फैले जंगल में भी तलाशी ली जा रही है.

ये भी पढ़ें- LIVE अपहरणः बंदूक के बल पर जमीन कारोबारी अगवा, जमकर फायरिंग

अपहरण का कारण

इन सबों के बीच अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि शमशेर आलम का अपहरण के पीछे वजह क्या है. यह भी साफ नहीं हुआ है कि अपहरण जमीन कारोबार में पैदा हुए दुश्मनों ने अंजाम दिया है या किसी पुरानी रंजिश में यह घटना घटी या किसी गिरोह ने फिरौती के लिए अपहरण किया है. यहां बता दें कि मंगलवार को शाम में बंदूक के बल पर बोलेरो एवं बाइक पर सवार अपराधियों ने जमीन कारोबारी शमशेर का अपहरण कर लिया था. जीटी रोड संतुरपी में निर्माणाधीन इमारत के पास शमशेर था, इसी दौरान उसका अपहरण कर लिया गया था.

देखें पूरी खबर
परिजनों से मिले विधायक

दूसरी तरफ घटना के बाद से परिजन चिंतित हैं. शमशेर के पिता डा सरफूदीन हक ने बताया कि घटना के दस मिनट पहले वह घटनास्थल पहुंचा था. उसके पूर्व वह गैड़ा स्थित मकान में था. इधर बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह अपहृत शमशेर आलम के परिजनों से मुलाकात किया एवं घटना के संबंध में आवश्यक जानकारी ली है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से शमशेर की सकुशल रिहाई और अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. विधायक विनोद सिंह ने कानून व्यवस्था को और भी दुरुस्त करने की मांग रखी.

हजारीबाग-गिरिडीह सीमा पर बढ़े चुस्ती

विधायक विनोद सिंह ने साफ कहा कि गिरिडीह जिला व हजारीबाग जिले की सीमा पर अपराध की बढ़ी घटना रुके इसके लिए दोनों जिले की पुलिस को तालमेल से काम करने की आवश्यकता है. कहा कि बगोदर, विष्णुगढ़, गोरहर व बरकट्ठा की पुलिस को अपनी सक्रियता बढ़ानी चाहिए. साथ ही अपहरण गिरोह का भी उदभेदन करना चाहिए.

10 दिनों पूर्व बैंक में हुई थी लूट, पकड़े गए अपराधी

यहां बता दें कि हाल के दिनों आपराधिक घटना बढ़ी है. 15 नवम्बर को गिरिडीह के सरिया थाना इलाके के नगर केसवारी स्थित यूको बैंक में डकैती हुई थी. यहां घटना के अंजाम देकर भाग रहे अपराधियों में से तीन को गोरहर की थाना प्रभारी ने पकड़ा था. इसके दूसरे दिन दो अपराधियों को गिरिडीह पुलिस ने पकड़ा था.

शहर में डकैती

इसके बाद गिरिडीह शहर में फर्नीचर व्यवसायी के घर भी डकैती हुई थी. इस मामले को अब तक सुलझाया नहीं जा सका है. यहां भी नगर पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ में लगी है.

जल्द होगी बरामदगी: थाना प्रभारी

इस संबंध में थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने एक बार फिर कहा है कि मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है और बहुत जल्द सफलता मिलेगी. थाना प्रभारी ने यह भी कहा है कि संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस के द्वारा लगातार पूछताछ की जा रही है.

गिरिडीह: जमीन कारोबारी शमशेर आलम का अपहरण हुए तीन दिन बीत गए लेकिन कुछ सुराग नहीं मिल सका है. हालांकि शमशेर की बरामदगी के लिए जिला पुलिस कोई कसर नहीं छोड़ रही है. गिरिडीह एसपी अमित रेणू ने इस कांड के उद्भेदन के लिए विशेष टीम भी बनाया है. तीन डीएसपी, तीन इंस्पेक्टर के साथ साथ बगोदर, सरिया थाना प्रभारी की टीम को लगाया गया है. टेक्निकल टीम भी अलग से काम कर रही है. जिला पुलिस की टीम जिले के उन सम्भावित ठिकानों में भी खोज कर रही जहां पर अमूमन अपहृत को छिपाए जाने की आशंका है. इसके अलावा हजारीबाग, बोकारो जिले में भी खोजबीन हो रही है. बगोदर से बोकारो तक फैले जंगल में भी तलाशी ली जा रही है.

ये भी पढ़ें- LIVE अपहरणः बंदूक के बल पर जमीन कारोबारी अगवा, जमकर फायरिंग

अपहरण का कारण

इन सबों के बीच अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि शमशेर आलम का अपहरण के पीछे वजह क्या है. यह भी साफ नहीं हुआ है कि अपहरण जमीन कारोबार में पैदा हुए दुश्मनों ने अंजाम दिया है या किसी पुरानी रंजिश में यह घटना घटी या किसी गिरोह ने फिरौती के लिए अपहरण किया है. यहां बता दें कि मंगलवार को शाम में बंदूक के बल पर बोलेरो एवं बाइक पर सवार अपराधियों ने जमीन कारोबारी शमशेर का अपहरण कर लिया था. जीटी रोड संतुरपी में निर्माणाधीन इमारत के पास शमशेर था, इसी दौरान उसका अपहरण कर लिया गया था.

देखें पूरी खबर
परिजनों से मिले विधायक

दूसरी तरफ घटना के बाद से परिजन चिंतित हैं. शमशेर के पिता डा सरफूदीन हक ने बताया कि घटना के दस मिनट पहले वह घटनास्थल पहुंचा था. उसके पूर्व वह गैड़ा स्थित मकान में था. इधर बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह अपहृत शमशेर आलम के परिजनों से मुलाकात किया एवं घटना के संबंध में आवश्यक जानकारी ली है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से शमशेर की सकुशल रिहाई और अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. विधायक विनोद सिंह ने कानून व्यवस्था को और भी दुरुस्त करने की मांग रखी.

हजारीबाग-गिरिडीह सीमा पर बढ़े चुस्ती

विधायक विनोद सिंह ने साफ कहा कि गिरिडीह जिला व हजारीबाग जिले की सीमा पर अपराध की बढ़ी घटना रुके इसके लिए दोनों जिले की पुलिस को तालमेल से काम करने की आवश्यकता है. कहा कि बगोदर, विष्णुगढ़, गोरहर व बरकट्ठा की पुलिस को अपनी सक्रियता बढ़ानी चाहिए. साथ ही अपहरण गिरोह का भी उदभेदन करना चाहिए.

10 दिनों पूर्व बैंक में हुई थी लूट, पकड़े गए अपराधी

यहां बता दें कि हाल के दिनों आपराधिक घटना बढ़ी है. 15 नवम्बर को गिरिडीह के सरिया थाना इलाके के नगर केसवारी स्थित यूको बैंक में डकैती हुई थी. यहां घटना के अंजाम देकर भाग रहे अपराधियों में से तीन को गोरहर की थाना प्रभारी ने पकड़ा था. इसके दूसरे दिन दो अपराधियों को गिरिडीह पुलिस ने पकड़ा था.

शहर में डकैती

इसके बाद गिरिडीह शहर में फर्नीचर व्यवसायी के घर भी डकैती हुई थी. इस मामले को अब तक सुलझाया नहीं जा सका है. यहां भी नगर पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ में लगी है.

जल्द होगी बरामदगी: थाना प्रभारी

इस संबंध में थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने एक बार फिर कहा है कि मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है और बहुत जल्द सफलता मिलेगी. थाना प्रभारी ने यह भी कहा है कि संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस के द्वारा लगातार पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Nov 25, 2021, 10:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.