गिरिडीहः जिले के बगोदर एफसीआई गोदाम में काम करने वाले मजदूरों ने बीडीओ रवींद्र कुमार और एमओ उमाशंकर प्रसाद पर आरोप लगाए हैं. मजदूरों ने उनपर मजदूरी मांगने पर फटकार लगाने का आरोप लगाया है.
मजदूरों के लगाए गए आरोप काे बीडीओ रवींद्र कुमार ने खारिज करते हुए कहा कि मजदूर लॉकडाउन का नाजायज फायदा उठाने का प्रयास कर रहा था, इसपर मजदूरों को समझाया- बुझाया गया था. उन्होंने कहा कि इस मामले को कुछ लोग राजनीतिक रंग देने का प्रयास कर रहे हैं और मजदूरों को ऐसा करने के लिए उकसाया जा रहा है. मामला सरकारी स्तर पर ट्रक से पंचायतों में चावल उतारने से जुड़ा हुआ है.
इसे भी पढ़ें:- गिरिडीह: लॉकडाउन में सब्जी की खपत में कमी से किसान हैं परेशान, नहीं मिल रहे उचित दाम
मजदूरों ने बताया कि एमओ के कहने पर दो दिन पहले 12 मजदूरों ने पंचायतों में ट्रक से चावल उतारा था. इसके एवज में मजदूरों को अबतक मजदूरी नहीं मिली है, एमओ से मजदूरी मांगने पर उन्होंने कहा गया कि बीडीओ साहब मजदूरी देंगे, इसके बाद जब बीडीओ से मजदूरी मांगने गए तब उन्होंने मजदूरी देने के बजाय दुर्व्यवहार किया. मजदूरों ने आक्रोशित होकर एफसीआई गोदाम के पास अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.