गिरिडीह: शहर से सटे 18 नंबर कोल्डीहा में कोयला के अवैध खदान में भू-धंसान से हादसा हुआ. जमीन धंसने से एक मजदूर उसमें फंस गया. सूचना पर पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता मजदूर को निकालने का प्रयास शुरू किया गया. रात करीब 8:30 बजे स्थानीय लोगों ने मजदूर को सकुशल बाहर निकाल लिया.
ये भी पढ़ें-गिरिडीहः श्मशान घाट में पड़ा था गंदगी का अंबार, युवकों ने की सफाई
क्या है पूरा मामला
शहर से सटे 18 नंबर में काफी संख्या में अवैध कोयला के खदानों का संचालन होता था. धीरे-धीरे अंदर की जमीन खोखली होने लगी. उस पर पुलिस ने सख्ती दिखाई तो इस इलाके से कोयला का अवैध खनन लगभग बंद हो गया. हालांकि एक दो खदानों का संचालन चोरी-छिपे चलता रहा. इसी तरह के एक खदान के कोयला निकाला जा रहा था. जहां जमीन धंसने से ये हादसा पेश आया.
स्थानीय लोगों ने मजदूर को निकाला बाहर
रविवार दोपहर एक व्यक्ति खदान के अंदर दाखिल हुआ और कोयला काटने लगा. इसी दौरान इस अवैध खदान में धंसान होने लगा. जमीन जैसे ही धंसने लगी तो कोयला काट रहा मजदूर बाहर निकलने का प्रयास करने लगा लेकिन वो अंदर ही फंस गया. शाम को इलाके में खबर फैली तो लोग जुटे और खदान से मजदूर को निकालने का प्रयास शुरू किया. बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गई, हालांकि स्थानीय लोगों ने ही मजदूर को इस अवैध खदान से बाहर निकाल लिया.