ETV Bharat / state

नेशनल कुराश जूडो चैंपियनशिप में बगोदर का बजा डंका, तीसरी क्लास के छात्र कुंदन ने भारत में तीसरा स्थान - giridih news

बगोदर विधान सभा क्षेत्र के चौथा के रहने वाले तीसरी क्लास के छात्र ने इलाके का नाम रोशन किया है. छत्तीसगढ़ में आयोजित छठी राष्ट्रीय जूनियर कुराश जूड़ो कराटे चैंपियनशिप (National Kurash Judo Championship ) में शामिल होकर उसने देश भर में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. कुंदन बगोदर के मेक इंडिया स्कूल के तीसरी कक्षा का छात्र है. स्कूल की ओर से उसका चयन चैंपियनशिप के लिए हुआ था.

National Kuras Judo Championship
National Kuras Judo Championship
author img

By

Published : Nov 12, 2022, 8:42 AM IST

Updated : Nov 12, 2022, 9:10 AM IST

बगोदर, गिरिडीह: बगोदर विधानसभा क्षेत्र के चौथा के रहने वाले तीसरी क्लास के छात्र ने इलाके का नाम रोशन किया है. छत्तीसगढ़ में आयोजित छठी राष्ट्रीय जूनियर कुराश जूड़ो कराटे चैंपियनशिप में (National Kurash Judo Championship) शामिल होकर उसने देश भर में तीसरा स्थान हासिल किया है. कुंदन बगोदर के मेक इंडिया स्कूल के तीसरी कक्षा का छात्र है.

स्कूल की ओर से उसका चयन चैंपियनशिप के लिए हुआ था. स्कूल परिवार ने बताया कि छत्तीसगढ़ के रायपुर में छत्तीसगढ़ कुराश एसोसिएशन के द्वारा चार दिवसीय चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. 25 किली वजन केटेगरी में झारखंड से मेक इंडिया स्कूल के छात्र कुंदन कुमार यादव शामिल हुआ. उसका मुकाबला इसी केटेगरी के कर्नाटक के एक छात्र से हुआ. जिसमें कुंदन ने कर्नाटक के छात्र को पराजित करते हुए चैंपियनशिप में बाजी मार ली है.

स्कूल के पीटी शिक्षक नारायण महतो ने बताया कि कुंदन कुमार यादव को 25 किलो वजन केटेगरी चैंपियन में देश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है. इसके लिए आयोजक टीम के द्वारा कुंदन को मेडल और प्रमाण पत्र सौंपा गया है. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के रायपुर में 6 से 9 नवंबर तक चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था.कुराश संघ गिरिडीह के सेक्रेटरी रमेश कुमार महतो कुंदन को साथ लेकर छत्तीसगढ़ गए हुए थे. शिक्षक पंकज कुमार भगत ने बताया कि छात्र की इस कामयाबी पर स्कूल परिवार के द्वारा सम्मान समारोह आयोजित कर उसे सम्मानित किया जाएगा.

नारायण महतो ने बताया कि कुंदन कुमार यादव चौथा गांव का रहने वाला है और तीसरी कक्षा में पढ़ता है. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित छठी राष्ट्रीय कुराश (जूड़ो कराटे) चैंपियनशिप में देश भर से अलग-अलग वजन केटेगरी के 600 प्रतिभागी शामिल हुए थे.

बगोदर, गिरिडीह: बगोदर विधानसभा क्षेत्र के चौथा के रहने वाले तीसरी क्लास के छात्र ने इलाके का नाम रोशन किया है. छत्तीसगढ़ में आयोजित छठी राष्ट्रीय जूनियर कुराश जूड़ो कराटे चैंपियनशिप में (National Kurash Judo Championship) शामिल होकर उसने देश भर में तीसरा स्थान हासिल किया है. कुंदन बगोदर के मेक इंडिया स्कूल के तीसरी कक्षा का छात्र है.

स्कूल की ओर से उसका चयन चैंपियनशिप के लिए हुआ था. स्कूल परिवार ने बताया कि छत्तीसगढ़ के रायपुर में छत्तीसगढ़ कुराश एसोसिएशन के द्वारा चार दिवसीय चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. 25 किली वजन केटेगरी में झारखंड से मेक इंडिया स्कूल के छात्र कुंदन कुमार यादव शामिल हुआ. उसका मुकाबला इसी केटेगरी के कर्नाटक के एक छात्र से हुआ. जिसमें कुंदन ने कर्नाटक के छात्र को पराजित करते हुए चैंपियनशिप में बाजी मार ली है.

स्कूल के पीटी शिक्षक नारायण महतो ने बताया कि कुंदन कुमार यादव को 25 किलो वजन केटेगरी चैंपियन में देश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है. इसके लिए आयोजक टीम के द्वारा कुंदन को मेडल और प्रमाण पत्र सौंपा गया है. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के रायपुर में 6 से 9 नवंबर तक चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था.कुराश संघ गिरिडीह के सेक्रेटरी रमेश कुमार महतो कुंदन को साथ लेकर छत्तीसगढ़ गए हुए थे. शिक्षक पंकज कुमार भगत ने बताया कि छात्र की इस कामयाबी पर स्कूल परिवार के द्वारा सम्मान समारोह आयोजित कर उसे सम्मानित किया जाएगा.

नारायण महतो ने बताया कि कुंदन कुमार यादव चौथा गांव का रहने वाला है और तीसरी कक्षा में पढ़ता है. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित छठी राष्ट्रीय कुराश (जूड़ो कराटे) चैंपियनशिप में देश भर से अलग-अलग वजन केटेगरी के 600 प्रतिभागी शामिल हुए थे.

Last Updated : Nov 12, 2022, 9:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.