ETV Bharat / state

सीएम रघुवर दास ने बहुप्रतीक्षित कोनार नहर परियोजना का किया उद्घाटन, किसानों में उत्साह - बगोदर न्यूज

सीएम रघुवर दास ने बुधवार को बहुप्रतीक्षित कोनार नहर परियोजना का उद्घाटन किया. इस परियोजना को शुरू होने में 42 वर्ष लगे. इस नहर से गिरिडीह के 63 गांवों को पानी मिलेगा.

कोनार नहर, बगोदर
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 5:17 PM IST

गिरिडीह/बगोदर: सीएम रघुवर दास ने बुधवार को बहुप्रतीक्षित कोनार नहर सिंचाई परियोजना का उद्घाटन किया. यह परियोजना 42 वर्षों के बाद शुरू हुई, जिससे क्षेत्र के किसानों में उत्साह का माहौल है. इस नहर से जिले के 63 गांवों को सिंचाई का पानी मिलेगा.

सीएम रघुवर दास ने किया कोनार नहर परियोजना का उद्घाटन

बगोदर के विधायक नागेन्द्र महतो ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि किसानों ने 42 साल पहले जो सपना देखा था, वह अब पूरा होने जा रहा है. नहर में पानी आने से किसानों को खेती करने में सुविधा होगी और वे आर्थिक रूप से सक्षम होंगे.

ये भी पढ़ें - झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी में जेवीएम, महासम्मेलन की तैयारी

मजदूरों का रूकेगा पलायन

इस परियोजना को लेकर किसानों का कहना है कि नहर में पानी आने से पलायन भी रूकेगा. क्योंकि, पटवन की सुविधा के अभाव में युवाओं का खेती से मोह भंग हो गया था और वे मजदूरी के लिए महानगरों की ओर पलायन करते थे. अब वे यही खेती करेंगे और आत्मनिर्भर बनेंगे.

तीन प्रखंडों को मिलेगा पानी
इस परियोजना के शुरू होने से गिरिहीह के बगोदर, सरिया एवं डुमरी प्रखंड के 63 गांवों को पानी मिलेगा. बगोदर डिवीजन में इस नहर की लंबाई 41 किलोमीटर है. जिसमें 17 किमी का निर्माण कार्य पूरा हो गया है.

गिरिडीह/बगोदर: सीएम रघुवर दास ने बुधवार को बहुप्रतीक्षित कोनार नहर सिंचाई परियोजना का उद्घाटन किया. यह परियोजना 42 वर्षों के बाद शुरू हुई, जिससे क्षेत्र के किसानों में उत्साह का माहौल है. इस नहर से जिले के 63 गांवों को सिंचाई का पानी मिलेगा.

सीएम रघुवर दास ने किया कोनार नहर परियोजना का उद्घाटन

बगोदर के विधायक नागेन्द्र महतो ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि किसानों ने 42 साल पहले जो सपना देखा था, वह अब पूरा होने जा रहा है. नहर में पानी आने से किसानों को खेती करने में सुविधा होगी और वे आर्थिक रूप से सक्षम होंगे.

ये भी पढ़ें - झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी में जेवीएम, महासम्मेलन की तैयारी

मजदूरों का रूकेगा पलायन

इस परियोजना को लेकर किसानों का कहना है कि नहर में पानी आने से पलायन भी रूकेगा. क्योंकि, पटवन की सुविधा के अभाव में युवाओं का खेती से मोह भंग हो गया था और वे मजदूरी के लिए महानगरों की ओर पलायन करते थे. अब वे यही खेती करेंगे और आत्मनिर्भर बनेंगे.

तीन प्रखंडों को मिलेगा पानी
इस परियोजना के शुरू होने से गिरिहीह के बगोदर, सरिया एवं डुमरी प्रखंड के 63 गांवों को पानी मिलेगा. बगोदर डिवीजन में इस नहर की लंबाई 41 किलोमीटर है. जिसमें 17 किमी का निर्माण कार्य पूरा हो गया है.

Intro:बहुप्रतीक्षित कोनार नहर परियोजना 42 साल बाद हुआ चालू, किसानों में उत्साह

बगोदर/गिरिडीह


Body:बगोदर/गिरिडीहः बहुप्रतीक्षित कोनार नहर सिंचाई परियोजना चालू होने से बगोदर प्रखंड क्षेत्र के किसानों में उत्साह का माहौल है. बगोदर विधायक नागेंद्र महतो सहित क्षेत्र के किसानों ने ईटीवी भारत से बातचीत में खुशी को साझा किया है. किसानों ने कहा कि 42 साल पहले जो सपने देखा था वह अब पूरा होता दिख रहा है. नहर में पानी आने से उनकी बंजर भूमि में हरियाली आएगी और कृषि के क्षेत्र में जहां आत्मनिर्भर होंगे वहीं उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी.


मजदूरों का रूकेगा पलायन

किसानों ने कहा कि नहर में पानी आने से पलायन भी रूकेगा. चुकी पटवन की सुविधा के अभाव में युवाओं का कृषि से मोहभंग हो गया था और वे मजदूरी के लिए विदेशों और महानगरों में पलायन करते थे. बता दें कि उतरी छोटानागपुर का अति महत्वाकांक्षी और बहुप्रतीक्षित कोनार नहर सिंचाई परियोजना का आज सूबे के सीएम रघुवर दास के द्वारा उद्घाटन किया गया है.


जिले के तीन प्रखंडों को मिलेगा पानी

इस नहर से गिरिडीह जिले के बगोदर, सरिया एवं डुमरी प्रखंड के 63 गांवों को पानी मिलेगा. बगोदर डिवीजन में शाखा नहर की लंबाई 41.16 किमी है . इसमें 17.00 किमी तक निर्माण कार्य पूरा हो गया है. बगोदर विधायक नागेंद्र महतो ने कहा कि 42 सालों के बाद नहर में पानी आना खुशी की बात है तथा सरकार की यह बड़ी उपलब्धि है. कहा कि नहर को चालू करने की मांग को लेकर उन्होंने कई बार मामले को विस में भी उठाया था. विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ नहर का निरीक्षण भी किया.


Conclusion:पहला बाइट विधायक नागेंद्र महतो

शेष बाइट मजदूरों का
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.