गिरिडीह: झारखंड विधानसभा चुनाव को देखते हुए झारखंड विकास मोर्चा अपनी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता. इसी कड़ी में पार्टी ने सदस्यता अभियान चलाया. गिरिडीह में मंगलवार को पार्टी की बैठक अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में आयोजित की गयी. मिलन समारोह के नाम से आयोजित इस समारोह में पूर्व विधायक मुरली भगत की पोती समेत कई लोगों ने झाविमो की सदस्यता ग्रहण की.
ये भी पढे़ं: 29 अगस्त से दौड़ेगी हटिया सांकी पैसेंजर और रांची टाटानगर एक्सप्रेस, सीएम दिखाएंगे हरी झंडी
इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झाविमो चुनाव के मोड में आ चुका है और लगातार सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. आगामी 25 सितंबर को रांची के प्रभात तारा मैदान में कार्यकर्ता समागम आयोजित किया जाना है. इस कार्यक्रम में पूरे राज्य के कार्यकर्ताओं का जुटान होगा. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य की जनता अब झाविमो की तरफ ही आशा भरी नजरों से देख रही है. इस दौरान पार्टी अध्यक्ष ने नए सदस्यों का स्वागत भी किया.