गांडेय, गिरिडीह: कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी शुक्रवार को दिवंगत राजद नेता कैलाश यादव के घर पहुंची और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया. इस दौरान उन्होंने मृतक के परिजनों से मिलकर घटना की पूरी जानकारी ली और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. उन्होंने कैलाश यादव की हत्या की कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की.
थाना प्रभारी की भूमिका संदिग्ध
पत्रकारों से बात करते हुए सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि कैलाश यादव हत्याकांड में बेंगाबाद थाना प्रभारी की भूमिका संदिग्ध बतायी जा रही है. उनकी लापरवाही के कारण ही घटना को अंजाम दिए जाने की बात कहते हुए उन्होंने थाना प्रभारी के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच की मांग भी की. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वह पुलिस के आलाधिकारियों के साथ डीजीपी से मिलकर बात करेंगी और थाना प्रभारी की भूमिका की जांच के साथ हत्याकांड की जांच स्पेशल टीम गठित कर करने की मांग करेंगी.
ये भी पढ़ें-झारखंडः कोरोना के चलते न्याय प्रक्रिया पर लगा ब्रेक, 50 हजार मुकदमे लंबित
अपराधियों के खिलाफ मुखर हो जनता
सांसद ने कहा कि हत्याकांड में शामिल अपराधी का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. ऐसे में बेंगाबाद पुलिस की असंवेदनशील रवैया संदेहास्पद प्रतीत होता है. पूरा क्षेत्र भय के माहौल में है. उन्होंने इस प्रकार के अपराध पर अंकुश लगाने के लिए समाज को भी एकजुट होकर ऐसे लोगों के खिलाफ मुखर होकर आवाज उठाने की बात कही. उन्होंने कहा कि समाज जागरूक होकर ऐसे अपराधियों के खिलाफ आवाज उठाये और प्रशासन भी पूरी ईमानदारी से भूमिका निभाते हुए अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए.
सरकार पर साधा निशाना
इस क्रम में सांसद अन्नपूर्णा देवी ने राज्य सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था भंग हो चुका है. सरकार विधि-व्यवस्था बनाये रखने में फेल हो चुकी है. राजद नेता हत्याकांड को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलकर मामले को संज्ञान में लेने की बात कही है. उन्होंने राज्य सरकार से मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग की ओर उनके लिए 20 लाख रुपए मुआवजा की मांग की. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वह जनता पुलिस को अपना रक्षक मानती है. अगर रक्षक ही भक्षक बन जाए तो जनता का विश्वास टूट जाता है. मुख्यमंत्री और डीजीपी से मिलकर हत्याकांड की उच्चस्तरीय जांच की मांग की और दोषोयों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की.