ETV Bharat / state

असंगठित मजदूरों संग झामुमो विधायक ने खेला गुलाल, कहा- कोलियरी को मिलेगा सीटीओ, अप्रैल में एक साथ मनेगी होली-दीपावली - Giridih news in Hindi

गिरिडीह कोलियरी के दोनों माइंस बंद है ऐसे में असंगठित मजदूरों की होली फीकी है. इन मजदूरों के साथ जेएमएम विधायकों ने होली खेली और यह भरोसा दिलाया कि अप्रैल में हालाता सुधरेंगे. सीटीओ मिलेगा तो एक साथ होली भी मनेगी दीपावली भी.

JMM MLA played Holi
JMM MLA played Holi
author img

By

Published : Mar 19, 2022, 8:15 AM IST

गिरिडीह: पर्यावरण मंजूरी व सीटीओ के अभाव में गिरिडीह कोलियरी का दोनों माइंस से कोयला का उत्पादन बंद है. कोयला का उत्पादन बंद रहने के कारण असंगठित मजदूरों की होली फीकी है. ऐसे में झारखंड मुक्ति मोर्चा व झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन ने असंगठित मजदूरों के संग होली मिलन समारोह का आयोजन किया. इस समारोह में गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार और गांडेय विधायक डॉ. सरफराज अहमद भी मौजूद रहे. उन्होंने मजदूरों, यूनियन के नेताओं और कार्यकर्त्ताओं के साथ गुलाल खेला. यहां जोगीरा भी गाया गया. इस दौरान मजदूरों से विधायकों ने बात भी की.

इसे भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री ने खेली फूलों की होली, लोगों को दी शुभकामना


सदर विधायक ने कहा कि पार्टी के तमाम साथियों का प्रयास है कि अप्रैल महीने में ही फिर से होली और दीपावली एक साथ मनाए. उन्होंने कहा कि सीएमपीडीआई की ओर से पर्यावरण प्रभाव आकलन तैयार किया जा चुका है. उम्मीद है कि इसी महीने यह रिपोर्ट जमा कर दी जाएगी और जैसे ही पर्यावरण मंजूरी मिलेगी उसके तीन दिनों के अंदर सीटीओ (कंसर्ट टू ऑपरेट) दिलवा दिया जाएगा. इसके बाद कोयला का उत्पादन शुरू हो जायेगा. इस दौरान गांडेय विधायक ने यह भी कहा कि कोलियरी की स्थिति में सुधार होगी और फिर वही बहार वाले दिन लौटेंगे.

देखें वीडियो
सामाजिक कार्यकर्ता ने भी मनाई होली: इस दौरान अर्जुन रवानी, हरगौरी साहू, तेजलाल मंडल, सीताराम हांसदा, मो निजामुद्दीन, जगत पासवान समेत कई लोग मौजूद थे. वहीं, सामाजिक कार्यकर्त्ता शिवनाथ साव द्वारा भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. यहां होली के गीत में लोग झूम उठे. इस दौरान अनूप साव, प्रवीण कुमार, सुधीर राणा, दिलीप समेत कई लोग मौजूद थे.

गिरिडीह: पर्यावरण मंजूरी व सीटीओ के अभाव में गिरिडीह कोलियरी का दोनों माइंस से कोयला का उत्पादन बंद है. कोयला का उत्पादन बंद रहने के कारण असंगठित मजदूरों की होली फीकी है. ऐसे में झारखंड मुक्ति मोर्चा व झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन ने असंगठित मजदूरों के संग होली मिलन समारोह का आयोजन किया. इस समारोह में गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार और गांडेय विधायक डॉ. सरफराज अहमद भी मौजूद रहे. उन्होंने मजदूरों, यूनियन के नेताओं और कार्यकर्त्ताओं के साथ गुलाल खेला. यहां जोगीरा भी गाया गया. इस दौरान मजदूरों से विधायकों ने बात भी की.

इसे भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री ने खेली फूलों की होली, लोगों को दी शुभकामना


सदर विधायक ने कहा कि पार्टी के तमाम साथियों का प्रयास है कि अप्रैल महीने में ही फिर से होली और दीपावली एक साथ मनाए. उन्होंने कहा कि सीएमपीडीआई की ओर से पर्यावरण प्रभाव आकलन तैयार किया जा चुका है. उम्मीद है कि इसी महीने यह रिपोर्ट जमा कर दी जाएगी और जैसे ही पर्यावरण मंजूरी मिलेगी उसके तीन दिनों के अंदर सीटीओ (कंसर्ट टू ऑपरेट) दिलवा दिया जाएगा. इसके बाद कोयला का उत्पादन शुरू हो जायेगा. इस दौरान गांडेय विधायक ने यह भी कहा कि कोलियरी की स्थिति में सुधार होगी और फिर वही बहार वाले दिन लौटेंगे.

देखें वीडियो
सामाजिक कार्यकर्ता ने भी मनाई होली: इस दौरान अर्जुन रवानी, हरगौरी साहू, तेजलाल मंडल, सीताराम हांसदा, मो निजामुद्दीन, जगत पासवान समेत कई लोग मौजूद थे. वहीं, सामाजिक कार्यकर्त्ता शिवनाथ साव द्वारा भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. यहां होली के गीत में लोग झूम उठे. इस दौरान अनूप साव, प्रवीण कुमार, सुधीर राणा, दिलीप समेत कई लोग मौजूद थे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.