गिरिडीह: जिला में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 47वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया. झंडा मैदान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शिबू सोरेन मुख्य अतिथि के रुप में पर मौजूद रहे. इस दौरान कार्यकर्ताओं में खासा आत्साह देखा गया.
कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शिबू सोरेन ने राज्य हित के लिए काम करने की बात कही. वहीं कार्यक्रम में मंत्री जगरनाथ महतो, विधायक सुदिव्य कुमार और सरफराज अहमद ने भी सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी.
इसे भी पढे़ं:- सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन, ऑन द स्पॉट 15 लाभुकों को पेंशन की स्वीकृति
जोहार संदेश का विमोचन
इस दौरान शिबू सोरेन के हाथों जोहार संदेश नामक पत्रिका का विमोचन भी किया गया. कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि जनता के हर दुखों को दूर करने के लिए सरकार काम कर रही है, बजट में भी गरीबों का पूरा खयाल रखा गया है. वहीं विधायक सुदिव्य कुमार ने कहा राज्य के मूलवासियों के हितों की रक्षा के प्रति सरकार दृढसंकल्पित है, जनता भी इस सरकार के साथ खड़ी है.