गिरिडीहः 4 जनवरी को रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले पर हुए हमले के बाद राज्य भर में झामुमो कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. झामूमो के कार्यकर्ता घटना को सुनियोजित साजिश करार देते हुए बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को जिले के बेंगाबाद प्रखंड में भी झामूमो कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी और दीपक प्रकाश का पुतला दहन किया.
इसी क्रम में झामूमो प्रखंड अध्यक्ष नुनुराम किस्कू उर्फ टाइगर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बेंगाबाद बाजार का भ्रमण कर भाजपा नेताओं के खिलाफ नारेबाजी की. जिसके बाद मुख्य सड़क पर भाजपा नेताओं का पुतला फूंका. मौके पर झामूमो नेताओं ने मुख्यमंत्री के काफिले पर हुए हमले की कड़ी शब्दों में निंदा की. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य के सीएम पर हमला संविधान विरोधी और लोकतंत्र पर हमला है.
गुंडागर्दी कर सरकार को डराने का काम
मौके पर झामूमो के जिलाध्यक्ष नागेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग बौखला गए हैं. सरकार के कार्य उनसे सहन नहीं हो रहा. जिस कारण सरकार को बदनाम करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. साथ ही कहा मुख्यमंत्री के काफिले पर हमला लोकतंत्र पर हमला है. उन्होंने भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी के बयान को कड़ी शब्दों में निंदा की. वहीं प्रखंड अध्यक्ष नुनुराम किस्कू ने कहा कि भाजपा के लोग गुंडागर्दी कर सरकार को डराने का काम कर रहे हैं. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि भाजपा के लोग अपनी ओछी हरकत करना छोड़ दें, अन्यथा झामूमो का एक-एक कार्यकर्ता मैदान में उतरने को तैयार है.
ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान नीलकंठ मंडल, शंकर मंडल, जाकिर हुसैन, विजय सिंह, बासुदेव यादव, सुरेश सिंह, शीतल टुडू, थॉमस मरांडी, मंजू मरांडी, लालबिहारी महतो, मो सलीम उर्फ भूटारी, रज्जाक डांसरों, अबुल हुसैन सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.