ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव से पूर्व भाजपा का अभ्यास, मधुबन में झारखंड के दिग्गजों का जुटान - झारखंड न्यूज

भाजपा पूरी तरह से चुनाव के मोड में है. हाल के केंद्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यक्रम हो चुका है. अब गिरिडीह के मधुबन में झारखंड भाजपा के सभी दिग्गज नेता जुट रहे हैं. यहां कई जिलों के जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को भी प्रशिक्षण दिया जाना है.

Jharkhand BJP leaders gathering at Madhuban in Giridih
गिरिडीह
author img

By

Published : Aug 5, 2023, 9:46 AM IST

गिरिडीहः वर्ष 2024 में लोकसभा का चुनाव होना है. इस चुनाव की तैयारी भाजपा ने काफी पहले से शुरू कर दी है. इसी तैयारी की कड़ी में शनिवार को जैन धर्म के विश्व प्रसिद्ध तीर्थंस्थल मधुबन में प्रदेश भाजपा के सभी बड़े नेताओं का जुटान हो रहा है. यहां पर पार्टी के सभी सांसद, विधायक और आला पदाधिकारी भी जुट रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- बीजेपी का स्नेह मिलन समारोह: बाबूलाल की अगुवाई में 2024 का चुनावी जंग जीतने का पार्टी ने लिया संकल्प

गिरिडीह के मधुबन में होने वाले इस प्रदेश स्तरीय बैठक के बाद भाजपा मानसिकता वाले जिला परिषद अध्यक्ष उपाध्यक्ष का प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किया जाएगा. यह शिविर दो दिन यानि 6 जुलाई तक चलेगा. जिसमें काफी संख्या में आये लोगों को प्रशिक्षित किया जाएगा.

बाबूलाल मरांडी पहुंचे और तैयारी का जायजा लियाः इस कार्यक्रम को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी मधुबन पहुंच चुके हैं. यहां सिद्धायतन संस्था में होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान कार्यक्रम के लिए बनाये गए सभी विभागों के प्रमुख से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बात की और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया है. इस कार्यक्रम को लेकर प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मनोज सिंह, अमित कुमार, पूर्व विधायक निर्भय शाहबादी, जिलाध्यक्ष महादेव दुबे के अलावा अशोक उपाध्याय, सुरेश साव, श्याम प्रसाद, संजीत सिंह, नवीन सिन्हा समेत कई कार्यकर्ता यहां डटे हुए हैं.

इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कैंप कार्यालय मधुबन के मीडिया प्रभारी कामेश्वर पासवान ने बताया कि कार्यक्रम 11 बजे से शुरू होगा. दिन के 11:00 बजे सिद्धयातन ट्रस्ट के सभागार में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक प्रारंभ होगी. इसके बाद दोपहर 2:00 बजे प्रदेश से आए सभी जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के प्रशिक्षण सत्र का प्रारंभ किया जाएगा.

गिरिडीहः वर्ष 2024 में लोकसभा का चुनाव होना है. इस चुनाव की तैयारी भाजपा ने काफी पहले से शुरू कर दी है. इसी तैयारी की कड़ी में शनिवार को जैन धर्म के विश्व प्रसिद्ध तीर्थंस्थल मधुबन में प्रदेश भाजपा के सभी बड़े नेताओं का जुटान हो रहा है. यहां पर पार्टी के सभी सांसद, विधायक और आला पदाधिकारी भी जुट रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- बीजेपी का स्नेह मिलन समारोह: बाबूलाल की अगुवाई में 2024 का चुनावी जंग जीतने का पार्टी ने लिया संकल्प

गिरिडीह के मधुबन में होने वाले इस प्रदेश स्तरीय बैठक के बाद भाजपा मानसिकता वाले जिला परिषद अध्यक्ष उपाध्यक्ष का प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किया जाएगा. यह शिविर दो दिन यानि 6 जुलाई तक चलेगा. जिसमें काफी संख्या में आये लोगों को प्रशिक्षित किया जाएगा.

बाबूलाल मरांडी पहुंचे और तैयारी का जायजा लियाः इस कार्यक्रम को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी मधुबन पहुंच चुके हैं. यहां सिद्धायतन संस्था में होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान कार्यक्रम के लिए बनाये गए सभी विभागों के प्रमुख से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बात की और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया है. इस कार्यक्रम को लेकर प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मनोज सिंह, अमित कुमार, पूर्व विधायक निर्भय शाहबादी, जिलाध्यक्ष महादेव दुबे के अलावा अशोक उपाध्याय, सुरेश साव, श्याम प्रसाद, संजीत सिंह, नवीन सिन्हा समेत कई कार्यकर्ता यहां डटे हुए हैं.

इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कैंप कार्यालय मधुबन के मीडिया प्रभारी कामेश्वर पासवान ने बताया कि कार्यक्रम 11 बजे से शुरू होगा. दिन के 11:00 बजे सिद्धयातन ट्रस्ट के सभागार में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक प्रारंभ होगी. इसके बाद दोपहर 2:00 बजे प्रदेश से आए सभी जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के प्रशिक्षण सत्र का प्रारंभ किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.