गिरिडीहः केंद्रीय रिजर्व बल के 82वें स्थापना दिवस पर गिरिडीह में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां सीआरपीएफ 7वीं बटालियन की ओर से स्थापना दिवस मनाया गया. इस दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में सीआरपीएफ के 50 जवानों और अधिकारियों ने रक्तदान किया.
इसे भी पढ़ें- केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 82वीं वर्षगांठ, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
कमांडेंट भरत भूषण जखमोल ने बताया कि रक्तदान करते हुए सीआरपीएफ के जवानों ने स्थापना दिवस मनाया है. आगे भी इस तरह का रक्तदान जवान करते रहेंगे. कहा कि इस शिविर के आयोजन में रेड क्रॉस सोसायटी का भी योगदान रहा है. सीआरपीएफ की गौरव गाथा का भी गुणगान किया गया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ का हर जवान देश सेवा के लिए हमेशा तैयार रहता है.