गिरिडीह: जिले के देवरी में वाहन चेकिंग के दौरान एक हादसा हो गया. यहां बाइक चेकिंग कर रहे महेश कुमार यादव नाम के पुलिस के जवान को एक बाइक चालक ने धक्का मार दिया, जिससे वह घायल हो गए.
ये भी पढ़ें-सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, 6 लोग घायल
धक्का लगने से जवान घायल
घटना बुधवार शाम करीब 7 बजे की है. जानकारी के मुताबिक, देवरी पुलिस थाना के पास वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान वाहनों को रोककर उसकी तलाशी ली जा रही थी. इसी बीच रोकने में क्रम एक बाइक सवार ने जवान को धक्का मार दिया, जिससे वह घायल हो गए. तत्काल उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थय केंद्र देवरी में भर्ती करवाया गया.
मामाले में थाना प्रभारी संतोष कुमार मंडल ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान धक्का लगने से एक जवान घायल हुआ है. घायल जवान का उपचार सामुदायिक स्वास्थय केंद्र देवरी में चल रहा है. धक्का मारने वाले बाइक सवार को हिरासत में लेकर बाइक जब्त कर ली गई है.