बगोदर,गिरिडीहः बगोदर प्रखंड के बेको में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति के बैनर तले नवयुवक संघ बेको पश्चिमी ने मटकी फोड़ प्रतियोगिता (Dahi Handi competition) सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में झारखंडी भाषा संघर्ष समिति के संयोजक टाइगर जयराम महतो मुख्य रूप से उपस्थित रहे. भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव (Celebration of birth of Lord Krishna) कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी.
इसे भी पढ़ें- रांची में दही हांडी प्रतियोगिता कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम हेमंत सोरेन, लोगों को दी जन्माष्टमी की बधाई
बगोदर प्रखंड के बेको में सांप्रदायिक सहभागिता के साथ मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया. इस बीच काफी मशक्कत के बाद 30 फीट ऊंचाई में बंधी मटकी को फोड़ा गया. विजेता टीम को 51 सौ रुपये नकद, शील्ड, मेडल और गमछा देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी. सात से आठ घंटे तक चले इस कार्यक्रम में ग्रामीणों ने जमकर इन्जॉय किया. इन बच्चों ने 1932 के खतियान लागू करो आधारित गीत पर भी डांस की प्रस्तुति की.
जन्माष्टमी को लेकर (Janmashtami in Giridih) आयोजित इस दही हांडी प्रतियोगिता में कुल पांच टीम ने भाग लिया था. लगभग तीस फीट की ऊंचाई में बंधी मटकी को फोड़ने के लिए सभी टीमों को तीन से चार बार मौका मिला. लॉटरी के माध्यम से टीम को मौका दिया जा रहा था. लेकिन सभी इसमें असफल होते गए. इसके बाद में कमेटी के निर्णय के अनुसार मटकी को थोड़ी नीचे किया गया तब देवराडीह पंचायत के नवयुवक संघ कोसी टीम मटकी फोड़ने में कामयाब हुई.
विजेता टीम को खोरठा फिल्म देवरा सुपरस्टार के डायरेक्टर प्रेमचंद साहु ने 51 सौ रुपये का चेक पुरस्कार के रूप में दिया, जबकि संत पॉल्स हाई स्कूल औंरा के डायरेक्टर हाफीज अंसारी ने विजेता टीम को शील्ड दिया. इधर मटकी फोड़ने की खुशी में विजेता टीम जमकर झूमी. इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में संत पॉल्स हाई स्कूल औंरा, डिवाइन पब्लिक स्कूल बेको जैसे स्कूलों के बच्चे शामिल रहे.
सांप्रदायिक एकता की झलकः श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति के बैनर तले नवयुवक संघ बेको पश्चिमी के द्वारा आयोजित मटका फोड़ प्रतियोगिता में सांप्रदायिकता एकता की झलक भी देखने को मिली. कार्यक्रम के आयोजन में न सिर्फ दोनों समुदाय के लोगों का आर्थिक सहयोग रहा बल्कि इसे सफल बनाने में जुटे रहे.
मुस्लिम समुदाय के समाजिक कार्यकर्ता सिकंदर अली, पंचायत समिति सदस्य के प्रतिनिधि इश्तियाक अंसारी, अमजद खान, मुखिया मुनेजा खातुन ने भी बढ़-चढ़कर भूमिका निभाई. कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व जिप सदस्य जितेंद्र सिंह, उप मुखिया सूरज कुमार, विरेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार साव, जितेंद्र महतो, नवीन कुमार, दिनेश साहु, हाफिज अंसारी, दिलीप रजक, उमेश महतो का योगदान रहा.